Uttar Pradesh

मुख्तार अंसारी की मौत के मामले में जांच तेज, जेलकर्मियों के बयान दर्ज, अफजाल बोले- ‘भाई ने मेडिकल कॉलेज में…’



हाइलाइट्स28 मार्च को बांदा जेल में हुई थी माफिया मुख्तार अंसारी की मौत परिजनों ने लगाया था जेल प्रशासन पर स्लो पॉइजन देने का आरोपबांदा. बांदा जेल में बंद रहे पूर्वांचल के माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की हार्ट अटैक से मौत के मामले की जांच अब तेज हो गई है. ACJM न्यायिक जांच अधिकारी गरिमा सिंह और एडीएम राजेश कुमार मुख्तार अंसारी के मौत के मामले की जांच करने आज बांदा मंडल कारागार पहुंचे, जहां उन्होंने जेलकर्मियों और जेल अधीक्षक के बयान दर्ज किए. बीते 28 मार्च को बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी. परिजनों ने जेल प्रशासन पर स्लो पॉइजन देने का गंभीर आरोप लगाया था. मामले में मजिस्ट्रेटी और न्यायिक जांच करने के आदेश दिए गए थे. दोनों टीम जांच करने में जुटी हुई हैं. जांच अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि मुख्तार अंसारी की मौत के मामले में जो भी लिखित या मौखिक अपना बयान देना चाहता हो, उसको 15 अप्रैल तक का समय दिया गया है.

इधर, मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी ने आरोप लगाते हुए कहा कि ’19 मार्च को मुख्तार को खाने में जहर दिया गया. उन्होंने अदालत समेत हर जगह गुहार लगाई.’ अफजाल ने कहा कि ‘मेडिकल कॉलेज में मुख्तार ने कहा था कि ये लोग इलाज के नाम पर नाटक करेंगे.’ अफजाल ने आरोप लगाया कि ‘मुख्तार को मारने के पीछे ऊसरी चट्टी कांड में बृजेश सिंह को बचाने की मंशा थी. ऊसरी चट्टी कांड में 22 वर्ष बाद दूसरी स्टोरी गढ़ी गई. एक घटना की दो कहानी लिखी गई. हम न्याय पाने और दोषियों को सजा दिलाने की कोशिश करेंगे.’

कहां हैं वो जज, जिन्होंने मुख्तार अंसारी को सुनाई थी पहली बार सजा, फिर जेल से कभी नहीं आ पाया बाहर

उधर, उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद में कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान ने माफिया मुख्तार अंसारी को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा, ‘सीएम योगी के नेतृत्व में सरकार जीरो टाजेलेंस काम कर रही है. माफिया किसी जाति, किसी धर्म या किसी भी पार्टी का हो, कानून अपना काम करेगा.’

मुख्तार अंसारी की मौत के मामले में नया मोड़, जेल अधिकारी तलब, कोर्ट ने पूछा ‘ज्यूडिशियल कस्टडी में…’

मुख्तार अंसारी को जेल में जहर दिए जाने के आरोप पर उन्होंने कहा, ‘मीडिया के लोग ही जो सच्चाई थी, सामने रखी है. जिस तरीके से हमारी सरकार ने न्यायिक और प्रशासनिक जांच बैठाई है, दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा. सब सामने आ जाएगा. हम लोगों को कोई टिप्पणी नहीं करनी चाहिए जब तक कोई रिजल्ट ना आ जाए.’
.Tags: Banda News, Mukhtar ansari, UP newsFIRST PUBLISHED : April 3, 2024, 21:34 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 2, 2025

आज का मेष राशि फाल: आज मेष राशि के जातक पूरे दिन रहेंगे रोमांटिक, हनुमान जी को चढ़ाएं ये चीज, भर जाएगा अकाउंट – उत्तर प्रदेश न्यूज

आज का मेष राशिफल: 2 नवंबर 2025 आज के दिन मेष राशि के जातक पूरे दिन रोमांटिक रहेंगे.…

Scroll to Top