Sports

‘मुझे लगता है साक्षी भाभी के बाद..’ रवींद्र जडेजा ने धोनी की यूं उड़ाई खिल्ली, मुस्कुराते रह गए माही| Hindi News



IPL 2024: एमएस धोनी, वो खिलाड़ी जिसने बतौर कप्तान टीम इंडिया को तीन आईसीसी ट्ऱॉफियों का मालिक बनाया. इतना ही नहीं, आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स को भी पांच बार खिताबी जीत दिलाई. धोनी की कप्तानी में आईपीएल 2023 में सीएसके ने एक यादगार जीत दर्ज की थी, जिसके हीरो रवींद्र जडेजा साबित हुए थे. जडेजा ने आखिरी दो गेंद में एक चौका और एक छक्का लगाकर टीम को खिताबी जीत दिलाई. रोमांचक जीत के बाद कप्तान धोनी भी खुशी से गदगद नजर आए थे और उन्होंने जडेजा को गोद में उठा लिया था. 
धोनी-जडेजा की फोटो हुई वायरल
खिताबी जीत के बाद धोनी ने जडेजा को गोद में उठाया, यह जडेजा के लिए एक यादगार लम्हा था. जड्डू ने यह फोटो अपने इंस्टाग्राम डिस्प्ले पिक्चर भी लगाई. दोनों की यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. इस यादगार लम्हें को लेकर आईपीएल 2024 के बीच धोनी और जडेजा ने एक प्रोग्राम के दौरान चर्चा की. धोनी ने जडेजा की तारीफ की तो दूसरी तरफ जड्डू ने अलग अंदाज में माही का मजाक बना दिया. जिसके बाद धोनी मुस्कुराते नजर आए. 
(@ChennaiIPL) March 28, 2024

धोनी ने की जडेजा की तारीफ
एमएस धोनी ने आईपीएल 2023 में जडेजा की बल्लेबाजी को याद करते हुए उनकी तारीफ की. उन्होंने कहा, ‘इस स्थिति में भी, आप जानते हैं कि मैं इस बारे में काफी आश्वस्त था कि जड्डू के पास लक्ष्य हासिल करने की प्रतिभा और मानसिकता है. लेकिन फिर,यह कंफर्म नहीं है कि ऐसा ही होगा. यह एक बहुत ही यादगार पारी थी. आप कुछ जानते हैं आखिरी गेंद से पहले उन्होंने जो छक्के लगाए. मुझे लगता है कि वे बहुत मुश्किल थे. टीवी पर देखकर, यह आसान लगता है लेकिन अब जब मैं निचले क्रम में बल्लेबाजी करता हूं, तो मुझे पता है कि इस तरह की ऊंचाई हासिल करना और छह के लिए जीतना कितना मुश्किल है. साथ ही, हर कोई दबाव में होता है. विरोधी टीम जीतना चाहती है, हम जीतना चाहते हैं. यह हर किसी के लिए कड़ी मेहनत है. बहुत खुशी है कि हम जीत की ओर थे और भावनाएं बहुत ऊंची थीं. इसलिए एक वहां जड्डू ने जिस तरह से बल्लेबाजी की उसके लिए तालियां.’
जडेजा ने कर दी मौज
रवींद्र जडेजा ने उस लम्हें को याद किया जब धोनी ने उन्हें गोद में उठाया था. स्टार ऑलराउंडर ने कहा, ‘मुझे लगता है कि साक्षी भाभी के बाद, मैं पहला व्यक्ति हूं, जिसे माही भाई ने उठाया था.’ धोनी जडेजा के इस मजेदार डॉयलाग के बाद हंसते नजर आए. वहीं, धोनी के फैंस ने भी जडेजा के इस मजेदार अंदाज का खूब लुत्फ उठाया.



Source link

You Missed

नक्सली हथियार छोड़ने को तैयार! डिप्‍टी CM बोले- लेटर की सत्‍यता की जांच जरूरी
Uttar PradeshSep 17, 2025

महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा, दो साल पुराना निर्माण गुणवत्ता पर उठे सवाल।

अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा है। यह बातें सोशल मीडिया पर…

Scroll to Top