IPL 2025: आईपीएल 2025 में सीएसके की हालत पतली नजर आ रही है. चेन्नई की टीम को राजस्थान के खिलाफ 6 रन से करीबी हार का सामना करना पड़ा. आखिरी में टीम को जीत दिलाने में धोनी भी कामयाब नहीं हुए. लेकिन जब वह मैदान पर थे तो विरोधी टीम दहशत में थी. दिग्गज केन विलियम्सन भी धोनी को मैदान में देखकर सहम गए थे. उन्हें पूरा भरोसा था कि आखिरी ओवर में 20 रन वाला कारनामा धोनी एक बार फिर कर देंगे.
आखिरी ओवर में चाहिए थे 20 रन
विलियम्सन ने जियोहॉटस्टार पर कहा, ‘मुझे लगा कि धोनी एक ओवर में 20 रन बनाकर मैच को खत्म कर देगा, उसने ऐसा कई बार किया है. लेकिन यह एक मुश्किल काम था क्योंकि आखिरी दो ओवर में 40 रन चाहिए थे. फिर भी उसे आउट होते देखना खास था. मैं केवल कल्पना कर सकता हूं कि जब वह क्रीज पर हो तो किसी भी विपक्षी टीम के लिए स्कोर का बचाव करना कितना डरावना होगा.
राणा की भी कर दी तारीफ
नितीश राणा मैच के हीरो साबित हुए. उन्होंने 36 गेंद में 81 रन की दमदार पारी खेली. विलियम्सन ने नितीश की भी तारीफ की. उन्होंने कहा, ‘नितीश स्पिन के खिलाफ एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं लेकिन उन्होंने अपनी पारी की शुरुआत तेज गेंदबाजी के खिलाफ की, गति का अच्छा इस्तेमाल किया. शायद बाएं हाथ दाएं हाथ के संयोजन के कारण वह तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए. यह शीर्ष स्तर की एक बेहतरीन पारी थी.’
ये भी पढे़ं… RR vs CSK: रियान पराग नहीं तो कौन… राणा को प्रमोट करने का फैसला किसका? जीत के बाद खुला राज
फील्डिंग से बनाया दबाव
विलियमसन ने कहा, ‘राजस्थान रॉयल्स के पास कई अन्य प्रतिभाशाली बल्लेबाज हैं, लेकिन आज नितीश मैच विजेता थे. इस तरह के मैच में जहां ऐसी विकेट पर गलती की गुंजाइश काफी कम थी वहां मेरा मानना है कि राजस्थान रॉयल्स के फील्डिंग ने उन्हें जीत दिलाई.’
Boiling oil poured on woman for resisting sexual harassment; one arrested
RANCHI: Two youths poured boiling oil on a woman for allegedly resisting sexual harassment late Sunday evening in…

