Uttar Pradesh

मुजफ्फरनगर: सरकारी स्कूल का मिड डे मील खाने से बिगड़ी 30 बच्चों की तबीयत, खाने में छिपकली मिलने का आरोप



मुजफ्फरनगर. उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में उस समय हड़कंप मच गया. जब एक सरकारी कंपोजिट विद्यालय में मिड डे मील का खाना खाने से तक़रीबन 30 बच्चों की हालत बिगड़ गई. स्कूल के बच्चों का आरोप था कि मिड डे मील के खाने में मरी हुई छिपकली पड़ी हुई थी. बच्चों की हालत बिगड़ने की सूचना पर स्कूल में पहुंचे परिजनों ने जमकर हंगामा किया. जिसके चलते हंगामे की सूचना पर पहुंचे जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने मामले को शांत कराते हुए बीमार बच्चों को जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया जहां सभी की हालत सही बताई जा रही है.
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शुभम शुक्ला ने बताया कि मिड डे मील में छिपकली मिलने की खबर है. 3 अधिकारियों की जांच कमेटी गठित की गई है. जो 2 दिनों के भीतर रिपोर्ट देगी. हमें भोजन का नमूना नहीं मिल सका क्योंकि इसे फेंक दिया गया था. इसे किसने फेंका, इसकी भी जांच की जा रही है.
सरकारी कंपोजिट स्कूल में बनता है मिड डे मीलदरअसल मामला सदर तहसील स्थित बीबीपुर गांव का है. जहां के सरकारी कंपोजिट विद्यालय में बुधवार को मिड डे मील के खाने में खिचड़ी खाने पर बच्चों की अचानक तबियत बिगड़ने लगी. जिसकी सूचना जैसे ही गांव में आग की तरह फैली तो मानों विद्यालय में बच्चों के परिजनों की भीड़ इकठ्ठा हो गई, जिसने जमकर हंगामा किया. हंगामे की सूचना पर पहुंचे बीएसए शुभम कुमार शुक्ला ने आननफ़ानन क़रीब 30 बच्चो को जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया, जहांं सभी बच्चों को भर्ती कर उनका उपचार किया जा रहा है.
वहीं इस मामले में सीएमएस जिला चिकित्सालय मुज़फ्फरनगर राकेश कुमार ने बताया की जानकारी मिली है की एक स्कूल में मिड डे मील के खाने छिपकली पड़ी थी, जिसे खाने से बच्चों की तबियत ख़राब हुई है. तक़रीबन 30 बच्चे यहांं अस्पताल में आये हैं, सभी ठीक है किसी के अंदर फ़ूड पॉइजनिंग की कोई शिकायत नहीं है लेकिन बच्चे घबराये हुए हैं.
घटना की जानकारी मिलते ही मंत्री कपिल देव अग्रवाल भी पहुंचे अस्पतालघटना की जानकारी होने पर स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने भी जिला अस्पताल पहुंचकर बच्चो का जहां हालचाल जाना तो वहीं मंत्री जी ने जिला प्रशासन को इस मामले में तुरंत जांच कराकर कार्यवाही करने की बता कही है. जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शुभम कुमार शुक्ला ने भी इस मामले की जांच के लिए तुरंत एक टीम गठित कर दो दिन में मामले की रिपोर्ट मांगी है. विद्यालय के प्रिंसिपल अशोक कुमार की माने तो खाने में खिचड़ी बनाई गई थी जिसमे कुछ नहीं था खाना उन्होंने और उनकी भोजन माता ने भी खाया उसमे कुछ नहीं था, बच्चों ने तो खाना खाया ही नहीं है सब गांव की राजनीती के चलते झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Muzaffarnagar news, Muzaffarnagar News TodayFIRST PUBLISHED : July 13, 2022, 23:17 IST



Source link

You Missed

नक्सली हथियार छोड़ने को तैयार! डिप्‍टी CM बोले- लेटर की सत्‍यता की जांच जरूरी
Uttar PradeshSep 17, 2025

महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा, दो साल पुराना निर्माण गुणवत्ता पर उठे सवाल।

अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा है। यह बातें सोशल मीडिया पर…

Scroll to Top