मुजफ्फरनगर. उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में शादी के बाद दुल्हन की विदा कराकर लौट रहे दूल्हे पर बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया. कार से ससुराल जाते समय दुल्हन के जेवरात लूट लिए गए. दूल्हा दुल्हन के लौटने को लेकर बदमाश घात लगाए बैठे थे. जैसे ही वह नजदीक आया तो बदमाशों ने दूल्हे की कार पर हमला बोल दिया. दूल्हे के साथ जमकर मारपीट की गई. हथियारों के बल पर दुल्हन के कीमती जेवरात लूटकर सनसनी फैला दी. जिसके बाद पीछे से आई बारात की एक और कार में मौजूद बारातियों ने कुछ बदमाशों को मौके पर ही पकड़ लिया, लेकिन कुछ बदमाश लूट का सामान लेकर भागने में कामयाब हो गए. पुलिस ने मामला दर्ज कर कुछ लोगों को इस मामले में गिरफ्तार किया है.
दरअसल, आपको बता दें कि मुजफ्फरनगर जनपद के सिखेड़ा थाना क्षेत्र के गांव सीकरेडा निवासी रवि की बारात मंगलवार सुबह मेरठ के एक गांव में गई थी. विवाह समारोह संपन्न होने के बाद नवविवाहित दूल्हा रवि और उसके परिवार के सदस्य रवि की नवविवाहित दुल्हन ज्योति को लेकर देर शाम गांव लौट रहे थे. उसी समय मुजफ्फरनगर के जौली रोड पर घात लगाए बैठे कुछ बदमाशों ने दूल्हे की कार को रोक लिया और दूल्हे के साथ जमकर मारपीट करते हुए उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया.
बारातियों ने बदमाशों को दबोचाबेखौफ बादमाशों ने दुल्हन ज्योति के सोने चांदी के कीमती जेवर भी लूट लिए. इसी दौरान पीछे से आई बारात की एक कार में सवार बारातियों ने मौके से कुछ बदमाशों को पकड़ लिया. इस बीच कुछ बदमाश जंगल के रास्ते भाग निकले. इस मामले की जानकारी बारातियों ने पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर कुछ बदमाशों को गिरफ़्तार कर लिया है. पुलिस फरार बदमाशों की तलाश में जुट गई है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Bride groom, Muzaffarnagar news, UP newsFIRST PUBLISHED : May 04, 2022, 18:28 IST
Source link
Weather Today: ठंड और कोहरे की पड़ेगी दोहरी मार, इन जगहों पर विजिबिलिटी रहेगी जीरो, सफर करने वाले मौसम विभाग की जान लें सलाह | Weather Update UP MP Punjab Haryana Chandigarh Delhi NCR Dense fog flight train operations affected snowfall rain alert
Today’s Weather Report: दिसंबर के दूसरे पखवाड़े की शुरुआत के साथ ही उत्तर भारत का बड़ा हिस्सा घने…

