Uttar Pradesh

मुजफ्फरनगर में रेप के आरोपी को गोलियों से किया छलनी, 15 दिन पहले ही मिली थी जमानत



मुजफ्फरनगर. उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में गुरुवार से लापता एक 23 वर्षीय युवक सूरज का गोली लगा शव मिलने से सनसनी फैल गई. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और अपनी जांच पड़ताल शुरू कर दी है. मृतक युवक के घर मातम छाया हुआ है. मामला खतौली कोतवाली क्षेत्र के छाछरपुर गांव का है. एक दिन पूर्व घर से लापता हुए एक 23 वर्षीय युवक सूरज गांव के ही एक ईख के खेत में गोली लगा हुआ बरामद हुआ.
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. मृतक युवक सूरज को लगभग एक-डेढ़ महीने पूर्व गांव के ही सोनू उर्फ आकाश नाम के एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के साथ बलात्कार करने के आरोप में मुकदमा दर्ज करा कर जेल भिजवाया था. इसके चलते 20 अक्टूबर को मृतक युवक सूरज जमानत पर जेल से छूट कर बाहर आया था. मृतक युवक सूरज के परिजनों का आरोप है कि सूरज को फोन कर गुरुवार को गांव के ही सोनू उर्फ आकाश जिसने मृतक को अपनी पत्नी के बलात्कार के मामले में जेल भिजवाया था उसने घर से बुलवाया था.
इसके बाद सूरज फिर घर लौट कर वापस नहीं आया, जिसकी गुमशुदगी परिजनों द्वारा थाने में भी दर्ज कराई गई थी. बहरहाल पुलिस ने मृतक युवक के भाई सत्येंद्र की तहरीर के आधार पर सोनू उर्फ आकाश के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. इस मामले की जानकारी देते हुए सीओ खतौली राकेश कुमार सिंह ने बताया कि सूरज का शव गांव के ही सतीश पुत्र मोहन सिंह के गन्ने के खेत से बरामद हुआ है. युवक के सीने पर गन शॉट इंज्यूरी के निशान थे, जिसका पंचायतनामा भर खतौली पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है.
परिजनों की तहरीर के आधार पर गांव के ही सोनू उर्फ आकाश के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. मृतक युवक के भाई सत्येंद्र सैनी का कहना है कि अब से एक सवा महीना पहले गांव के युवक सोनू और आकाश ने अपनी बहू के साथ बलात्कार का आरोप लगाकर सूरज को जेल भिजवाया था. करीबन एक डेढ़ महीने पहले जेल गया थ और 20 अक्टूबर को ही जेल से बाहर आया था.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: UP news, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : November 05, 2022, 08:02 IST



Source link

You Missed

Death toll rises to 12; Police instructed to monitor social media activity
Top StoriesNov 11, 2025

मृतकों की संख्या 12 हो गई; पुलिस को सोशल मीडिया गतिविधि पर नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं।

उत्तर प्रदेश एंटी टेरर स्क्वाड (ATS) ने दिल्ली ब्लास्ट के बाद सहारनपुर, लखनऊ और मुजफ्फरनगर में छापेमारी की…

Gujarat cybercrime unit dismantles pan-India online fraud racket linked to Nigerian syndicate
Top StoriesNov 11, 2025

गुजरात साइबर अपराध इकाई ने नाइजीरियाई सिंडिकेट से जुड़े पूरे देश में व्यापक ऑनलाइन धोखाधड़ी रैकेट को ध्वस्त कर दिया है।

अहमदाबाद की साइबर अपराध शाखा ने एक शिकायत के बाद कार्रवाई शुरू की, जो आईपीसी की धारा 316(2),…

Scroll to Top