मुजफ्फरनगर. उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में गुरुवार से लापता एक 23 वर्षीय युवक सूरज का गोली लगा शव मिलने से सनसनी फैल गई. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और अपनी जांच पड़ताल शुरू कर दी है. मृतक युवक के घर मातम छाया हुआ है. मामला खतौली कोतवाली क्षेत्र के छाछरपुर गांव का है. एक दिन पूर्व घर से लापता हुए एक 23 वर्षीय युवक सूरज गांव के ही एक ईख के खेत में गोली लगा हुआ बरामद हुआ.
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. मृतक युवक सूरज को लगभग एक-डेढ़ महीने पूर्व गांव के ही सोनू उर्फ आकाश नाम के एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के साथ बलात्कार करने के आरोप में मुकदमा दर्ज करा कर जेल भिजवाया था. इसके चलते 20 अक्टूबर को मृतक युवक सूरज जमानत पर जेल से छूट कर बाहर आया था. मृतक युवक सूरज के परिजनों का आरोप है कि सूरज को फोन कर गुरुवार को गांव के ही सोनू उर्फ आकाश जिसने मृतक को अपनी पत्नी के बलात्कार के मामले में जेल भिजवाया था उसने घर से बुलवाया था.
इसके बाद सूरज फिर घर लौट कर वापस नहीं आया, जिसकी गुमशुदगी परिजनों द्वारा थाने में भी दर्ज कराई गई थी. बहरहाल पुलिस ने मृतक युवक के भाई सत्येंद्र की तहरीर के आधार पर सोनू उर्फ आकाश के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. इस मामले की जानकारी देते हुए सीओ खतौली राकेश कुमार सिंह ने बताया कि सूरज का शव गांव के ही सतीश पुत्र मोहन सिंह के गन्ने के खेत से बरामद हुआ है. युवक के सीने पर गन शॉट इंज्यूरी के निशान थे, जिसका पंचायतनामा भर खतौली पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है.
परिजनों की तहरीर के आधार पर गांव के ही सोनू उर्फ आकाश के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. मृतक युवक के भाई सत्येंद्र सैनी का कहना है कि अब से एक सवा महीना पहले गांव के युवक सोनू और आकाश ने अपनी बहू के साथ बलात्कार का आरोप लगाकर सूरज को जेल भिजवाया था. करीबन एक डेढ़ महीने पहले जेल गया थ और 20 अक्टूबर को ही जेल से बाहर आया था.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: UP news, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : November 05, 2022, 08:02 IST
Source link
सर्वियर इंडिया ने ल्यूकेमिया, बाइल डक्ट कैंसर के लिए सस्ती बायोमार्कर टेस्टिंग की शुरुआत की
कैंसर जैसे AML और CCA में जल्दी से मolecualr परीक्षण की मदद से समय पर और जानकारीपूर्ण उपचार…

