मुजफ्फरनगर. उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर जनपद में शनिवार को उस समय सनसनी फैल गई, जब मामूली बात को लेकर एक ही परिवार में जमकर गोलियां चलने लगी, जिसमें चाचा-भतीजे की मौके पर ही मौत हो गई, तो वहीं इस घटना में तीन लोग भी गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना पर पुलिस फ़ोर्स के साथ पहुंचे आलाधिकारियों ने शवों को पोस्मार्टम के लिए भिजवाकर तुरंत हत्यारोपी पिता-पुत्र को गिरफ़्तार कर लिया है.
यह मामला जानसठ कोतवाली क्षेत्र के अहरोडा गांव का है, जहां आज खेत की मेड़ को लेकर एक ही परिवार में जमकर गोलियां चलीं, जिसमें एक तरफ से चाचा शिवकुमार और भतीजे नकुल की गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई, तो वहीं मृतक शिवकुमार का बेटा विशाल और मृतक नकुल का भाई भारत के अलावा गांव की एक महिला भी घायल हो गई.
ये भी पढ़ें- यूपी में बस आज भर तपिश, कल से मिलेगी राहत, पूरब से पश्चिम तक आंधी-बारिश का दौर होगा शुरू
घटना के बाद जहां पीड़ित परिवार में हाहाकार मच गया तो वहीं सूचना पर एसपी ग्रामीण अतुल श्रीवास्तव ने भारी पुलिस फ़ोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को इलाज के अस्पताल भिजवाया तो वहीं शवों का पंचनामा करवाकर पोस्मार्टम के लिए भिजवाया.
ये भी पढ़ें- मथुरा: वरमाला के बाद दुल्हन को मार दी गोली, पुलिस ने सनकी आशिक को किया गिरफ्तार
पुलिस ने इस मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए हत्यारोपी पिता जगेश और उसके सोनू को गिरफ़्तार कर लिया है. उनके पास से हत्या में इस्तेमाल लाइसेंसी बंदूक भी बरामद कर ली है. वहीं हालात को देखते हुए आलाधिकारियों ने गांव में पुलिस फ़ोर्स को तैनात किया है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Murder case, Muzaffarnagar news, UP policeFIRST PUBLISHED : April 30, 2022, 14:46 IST
Source link
All five convicts sentenced to life imprisonment
The court also ordered that the total fine amount be equally distributed between the two rape survivors.The horrific…

