Sports

mujeeb ur rahman all round performance take england on backfoot as afghanistan beats eng in world cup match | ENG vs AFG: 22 साल का ये लड़का इंग्लैंड टीम पर पड़ा भारी, पहले बल्ले से मचाया तूफान; फिर गेंदों से किया काम-तमाम



Afghanistan beats England: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में रविवार को बड़ा उलटफेर देखने को मिला. अफगानिस्तान ने वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड को बुरी तरह रौंदा. इस मैच में अफगान टीम का 22 साल का एक खिलाड़ी पूरी इंग्लिश टीम पर भारी पड़ता नजर आया. इस खिलाड़ी ने पहले बल्ले से तूफान मचाया और इसके बाद गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड के लिए ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ियों के विकेट झटकर टीम को जीत की दहलीज पार करने में अहम भूमिका निभाई.
22 साल के खिलाड़ी ने मचाया गदरइंग्लैंड टीम को अफगानिस्तान के हाथों मिली 69 रनों से बड़ी हार में 22 साल के एक खिलाड़ी का बड़ा रोल रहा. अफगानिस्तान के लिए वर्ल्ड कप 2023 में खेल रहे 22 साल के मुजीब उर रहमान ने अपने घातक प्रदर्शन के चलते इंग्लैंड को हार का मुंह दिखाने में अहम भूमिका निभाई. अफगानिस्तान के लिए बल्लेबाजी करते हुए रहमानुल्लाह गुरबाज ने बेहतरीन शॉट्स लगाते हुए 80 रन जोड़े. इसके बाद इकराम अलिखिल ने 58 रन बनाए. अंत में आकर मुजीब ने मात्र 16 गेंदों में 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 28 रन जोड़े. इनके दम पर अफगानिस्तान ने इंग्लैंड के सामने 285 रनों का स्कोर जीत के लिए रखा.
गेंद से ढाया कहर
बल्लेबाजी के बाद मुजीब ने गेंदबाजी में भी कमाल दिखाया. उन्होंने साथी राशिद खान के साथ मिलकर इंग्लैंड टीम की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी. दोनों गेंदबाजों ने 3-3 विकेट अपने नाम किए. इंग्लैंड के लिए घातक बल्लेबाजी कर रहे हैरी ब्रूक(66) को मुजीब ने ही पवेलियन का रास्ता दिखाया. इसके अलावा दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक जो रूट(11) को भी मुजीब ने क्लीन बोल्ड कर दिया. उनका तीसरा विकेट क्रिस वोक्स(9) के रूप में आया. 
जीता प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड
इस ऑलराउंड प्रदर्शन के चलते मुजीब उर रहमान को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी दिया गया. वनडे वर्ल्ड कप में अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में मुजीब(10) चौथे नंबर पर हैं. पहले नंबर पर मोहम्मद नबी(15) हैं जबकि दूसरे पायदान पर दौलत जादरान(14) हैं. वहीं, 11 विकेट के साथ राशिद खान तीसरे नंबर पर हैं.
215 रनों पर ऑलआउट हुई चैंपियन इंग्लैंड
बल्लेबाजों के ताबड़तोड़ प्रदर्शन के बाद अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने इंग्लैंड टीम को जीत से बहुत पहले ही रोक दिया. इंग्लैंड की टीम 285 रनों का पीछा करते हुए 40.3 ओवर में मात्र 215 रनों पर ऑलआउट हो गई. इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा रन हैरी ब्रूक(66) ने बनाए. वहीं, डेविड मलान ने 32 रन जोड़े. इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में कामयाब नहीं हो सका.



Source link

You Missed

Humanoid robot Vyomitra onboard uncrewed Gaganyaan mission: ISRO chief
Top StoriesNov 3, 2025

मानव-आकार का रोबोट व्योमित्रा अनचार्टर्ड गगनयान mission पर सफलतापूर्वक स्थापित: ISRO के अध्यक्ष

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने अगले पांच महीनों में सात मिशनों का लक्ष्य रखा है। नारायण ने…

authorimg
Uttar PradeshNov 3, 2025

अमेठी में बनेगा पहला शूटिंग रेंज…खिलाड़ियों को बड़ा मौका मिलेगा, 15 दिन में होगा तैयार

अमेठी में खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए बड़ा कदम उठाया गया है. जिले के भीमराव अंबेडकर…

Modi Accuses RJD of Stalling Bihar Projects to Avenge 2005 Ouster
Top StoriesNov 3, 2025

मोदी ने आरजेडी पर आरोप लगाया कि वह बिहार के परियोजनाओं को रोकने के लिए 2005 के निष्कासन का बदला लेने के लिए कर रही है

बिहार के सहारसा जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को आरजेडी पर हमला बोला, जिसने बिहार में…

Scroll to Top