Uttar Pradesh

मुहर्रम 2022ः हरदोई के बावन कस्बे के कृष्ण मुरारी का घर है मिसाल, जानें क्यों?



हाइलाइट्सआंगन में कृष्ण की मुरली के साथ-साथ सदाएं-हुसैन गूंजती है.कृष्ण मुरारी की मन्नत पूरी होने पर शुरू हुआ मुहर्रम मनाने का सिलसिला.हरदोई. वर्तमान में अपनापन कम देखने को मिलता है. लोग अक्सर फिजूल विवादों में उलझे रहते हैं. लेकिन कुछ ऐसे उदहारण हैं जो आज के दौर में भी बताते हैं कि प्रेम की भावना सबसे पहले है. उत्तर प्रदेश के बावन कस्बे के कृष्ण मुरारी कश्यप कई सालों से प्रेम और भाईचारे की एक मिसाल पेश कर रहे हैं. भले ही कितने ही तनाव हो जाएं, इनके आंगन में कृष्ण की मुरली के साथ-साथ सदाएं-हुसैन गूंजती है.
बावन कस्बे के कृष्ण मुरारी कश्यप अब इस पूरे क्षेत्र के लिए एक मिसाल बन चुके हैं. जहां एक तरफ लोग मजहब और जाति के नाम पर लड़ते-झगड़ते हैं. वहीं, दूसरी तरफ इन सब बातों से इतर कृष्ण मुरारी कश्यप पिछले कुछ सालों से अपने आंगन में ताजियादारी कर रहे हैं. हर कोई यही कहता है कि आपसी मोहब्बत और भाईचारा देखना हो तो बावन कस्बे के कृष्ण मुरारी को देख लो. उनके आंगन में हिन्दू-मुस्लिम भाईचारे की झलक दिखाई देती है.
बेटी के लिए मांगी थी मन्नतकृष्ण मुरारी कश्यप पिछले 3 सालों से मुहर्रम पर अपने घर में हजरत इमाम हुसैन की याद में ताजियादारी कर रहे हैं. इस काम में अकेले कृष्ण मुरारी ही नहीं बल्कि उनके सभी घर वाले शामिल रहते हैं. आखिर कृष्ण मुरारी कश्यप ताजियादारी क्यो करते हैं? इसकी दिलचस्प वजह है. तीन साल पहले कृष्णमुरारी ने मन्नत मांगी थी कि इज्जत के साथ उनकी बिटिया रानी के हाथ पीले हो जाएं. मन्नत पूरी हुई और बिटिया की शादी हो गई. उसके बाद से उन्होंने ताजियादारी शुरू कर दी.
सोशल मीडिया पर वायरल फोटोजउसके बाद उन्होंने अपने बेटे के आंगन में किलकारियां सुनने की मन्नत मांगी, वह भी पूरी हो गई. बस, तभी से कृष्ण मुरारी के यहां ताजियादारी शुरू हो गई. हर साल मोहर्रम में उनके यहां ताजिया रखा जाता है. हर मजहब ओ मिल्लत के लोग उनके यहां जियारत करने पहुंचते हैं. कृष्ण मुरारी ने काफी खूबसूरत तरीके से सजावट की है, जिसकी फोटो इन दिनों सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Hardoi News, MuharramFIRST PUBLISHED : August 10, 2022, 00:33 IST



Source link

You Missed

Gujarat Congress warns govt of 'Nepalwali' agitation if farmers’ demands ignored
Top StoriesOct 30, 2025

गुजरात कांग्रेस ने सरकार को चेतावनी दी है कि यदि किसानों की मांगों को नजरअंदाज किया जाए तो ‘नेपालवाली’ प्रदर्शन की शुरुआत होगी।

अहमदाबाद: गुजरात कांग्रेस के अध्यक्ष अमित चवड़ा ने बुधवार को भूपेंद्र पटेल सरकार को दो महीने का अल्टीमेटम…

authorimg
Uttar PradeshOct 30, 2025

मिर्ची फार्मिंग ट्रिक : जीवन में मिठास घोल देगा मिर्च उगाने का ये तरीका! बेचोगे, बांटोगे…लेकिन नहीं होगी खत्म

मिर्च की खेती से किसान मालामाल हो सकते हैं मिर्च की मांग हर रसोई में हमेशा रहती है.…

Scroll to Top