Uttar Pradesh

Muhammad sharif performed last rites of unclaimed dead bodies received padma shri nodelsp



नई दिल्ली. लावारिस लाशों (unclaimed dead bodies) के मसीहा के नाम से मशहूर मुहम्मद शरीफ (muhammad sharif) को सोमवार को पद्मश्री (padma shri) सम्मान से नवाजा गया है. राष्ट्रपति भवन में उनको राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सम्मानित किया. 5 हजार से ज्यादा लावारिस लाशों का अंतिम संस्कार कर चुके समाजसेवी मुहम्मद शरीफ वह शख्स हैं जो अपने बेटे का अंतिम संस्कार नहीं कर सके थे. इससे आहत होकर ये तय किया कि अब कोई हिन्दू हो या मुसलमान किसी की भी लाश लावारिस नहीं रहेगी. सबका अंतिम संस्कार वो करेंगे. उसके बाद से वो 3 हजार हिन्दू और 2 हजार से ज्यादा मुस्लिम लोगों का अंतिम संस्कार कर चुके हैं.
अयोध्या के रहने वाले मुहम्मद शरीफ को सोमवार को पद्म श्री से सम्मानित किया गया. मुहम्मद शरीफ ने न्यूज 18 से बात करते हुए बताया कि 25 साल पहले सुल्तानपुर में उनके बेटे की मौत हो गयी थी, तो किसी ने उसका अंतिम संस्कार नहीं किया. तभी से मैंने तय किया कि अब चाहे हिन्दू हो या मुसलमान सबका अंतिम संस्कार में खुद करूंगा. इसके बाद उन्होंने अंतिम संस्कार की यात्रा को शुरू कर दिया और तब से अब तक 3 हजार हिन्दू और करीब 2 हजार मुस्लिमों के लावारिस शवों का अंतिम संस्कार कर चुका हूं.
मुहम्मद शरीफ ने बताया कि पद्मश्री मिलने से वो बहुत खुश हैं. उनके काम को लोगों द्वारा सराहा गया और सरकार के द्वारा उनका सम्मान किया गया. इस से उनका मनोबल और बढ़ गया है. वो इसी तरह से आगे भी काम को करते रहेंगे.
शरीफ चाचा ने बताया कि उनको इसके लिए किसी भी तरह की सरकारी मदद नहीं मिलती है. वो जनता से ही पैसा इकट्ठा करके लोगों का अंतिम संस्कार करते हैं. उन्होंने बताया कि शुरू में लोग उनका मजाक उड़ाया करते थे, लेकिन फिर बाद में लोग उनको सम्मान देने लगे. इतना बड़ा सम्मान मिला है जिसके लिए सबका आभार है.
मुहम्मद शरीफ ने बताया की प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति से कल मुलाकात हुई और बात भी हुई. इतने बड़े लोगों से कभी मुलाकात होगी सोचा नहीं था. प्रधानमंत्री से हमने इस काम में सरकार के द्वारा मदद और अपने लिए घर की मांग भी की है, जिसके लिए उनकी तरफ से हमें आश्वासन मिला है कि सरकार के द्वारा उनकी मदद की जायेगी.पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 3, 2025

बहराइच ग्राउंड रिपोर्ट : जंगल के बीच 45 बच्चों की पाठशाला, जहां रोज़ मौत से जूझकर पहुंचते हैं गुरुजी

उत्तर प्रदेश के बीहड़ इलाकों में शिक्षा की अलख जगाने वाला एक अनमोल उदाहरण है बहराइच जिले के…

India backs high-risk, high-impact R&D to drive innovation: PM Modi
Top StoriesNov 3, 2025

भारत उच्च जोखिम वाली और उच्च प्रभाव वाली अनुसंधान और विकास को बढ़ावा देने के लिए नवाचार को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री मोदी का समर्थन करता है।

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि भारत उच्च जोखिम वाले उच्च प्रभाव वाले अनुसंधान…

Scroll to Top