Muhammad Fahad smashed 29 ball hundred turkey completes double century in just 71 balls Bulgaria vs Turkey| 29 गेंद में 100… 71 में 200 रन! वर्ल्ड क्रिकेट में अचानक छाया ये अनजान नाम, चौके-छक्के मार मारकर गेंदबाजों के छुड़ाए पसीने

admin

Muhammad Fahad smashed 29 ball hundred turkey completes double century in just 71 balls Bulgaria vs Turkey| 29 गेंद में 100... 71 में 200 रन! वर्ल्ड क्रिकेट में अचानक छाया ये अनजान नाम, चौके-छक्के मार मारकर गेंदबाजों के छुड़ाए पसीने



एक अनजान बल्लेबाज ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 29 गेंदों में शतक ठोककर तहलका मच दिया है. यह टी20 इंटरनेशनल इतिहास की दूसरी सबसे तेज सेंचुरी है. इस बल्लेबाज ने सिर्फ 34 गेंदों में 120 रन की तूफानी पारी खेली. इस दमदार बल्लेबाजी के दम पर ही टीम ने सिर्फ 71 गेंदों (11.5 ओवर) में ही 200 रन का आंकड़ा छू लिया. दरअसल, ये धुआंधार पारी खेलने वाले बल्लेबाज का नाम मुहम्मद फहाद है. तुर्की के इस बल्लेबाज ने बुल्गेरिया के खिलाफ Bulgaria Tri-Nation T20I Series में यह करिश्माई पारी खेली.
29 गेंदों में ठोका शतक
तुर्की टीम के ओपनर बल्लेबाज मुहम्मद फहाद ने 29 गेंदों में शतक जड़कर टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट की रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करा लिया. वह टी20 इंटरनेशनल इतिहास में दूसरे सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. फहाद ने बुल्गेरिया के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए 120 रन की तेज तर्रार पारी खेली. 34 गेंदों की इस पारी के दौरान उन्होंने 10 चौके और 12 छक्के ठोके. 
टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज शतक बनाने वाले बल्लेबाज
साहिल चौहान – 27 गेंदमुहम्मद फहाद – 29 गेंदजान निकल लोफ्टी एटन – 33 गेंदसिकंदर रजा – 33 गेंदकुशल मल्ला – 34 गेंद
टीम ने 71 गेंदों में पूरा किया दोहरा शतक
फहाद के इस तूफानी शतक से ही तुर्की की टीम ने सिर्फ 71 गेंदों में 200 रन का आंकड़ा छू लिया. हालांकि, एक समय टीम मजबूत स्थिति में थी, जब उसके 208 रन पर सिर्फ दो विकेट ही गिरे थे. इसके बाद बुल्गेरिया के गेंदबाजों ने धावा बोल दिया और तुर्की को तीन गेंद पहले ही 237 रन पर ढेर कर दिया. फहाद के अलावा इल्यास अताउल्लाह और कप्तान अली तुर्कमेन ने क्रमशः 44 और 36 रन का योगदान दिया.
59 रन से तुकी को मिली जीत
तुर्की को टीम को इस मुकाबले में 59 रन से जीत मिली. टारगेट का पीछा करते हुए बुल्गेरिया के बल्लेबाज को 178 पर ही रोक दिया. बुल्गेरिया की टीम सिर्फ 16.5 ओवर ही खेल पाई. उनके कप्तान ने तो 78 रन की तूफानी पारी खेली, लेकिन बाकी बल्लेबाजों के फ्लॉप शो के चलते टीम पूरे ओवर भी नहीं खेल सकी. इल्यास अताउल्लाह तुर्की के सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने चार विकेट चटकाए. 



Source link