मथुरा-वृंदावन में मनाया जा रहा ‘दिव्य और भव्य’ उत्सव, कान्हा की लीला देखने आएंगे CM योगी

admin

डॉक्टर , इंजीनियर और आईएएस बनने का है सपना तो यह योजना है आपके लिए...

Last Updated:August 16, 2025, 11:02 ISTKrishna Janmashtami Live Updates: कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. मथुरा और वृंदावन में भक्तों की भारी भीड़ देखी जा रही है, जो भगवान कृष्ण के जन्मस्थान पर दर्शन और पूजा-अ…और पढ़ेंकृष्ण जन्माष्टमी लाइव.Krishna Janmashtami Live Updates: कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी जन्मस्थान पर दर्शन करने के लिए कुछ ही देर में पहुंचेंगे. सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं ताकि सभी श्रद्धालु सुरक्षित और आराम से पूजा कर सकें. जन्माष्टमी के रंगारंग कार्यक्रम और भव्य झांकियां भी इस अवसर की शोभा बढ़ा रही हैं.

मथुरा में जन्मोत्सव शुरूभगवान श्रीकृष्ण की जन्मस्थली और लीला स्थली मथुरा में जन्मोत्सव शुरू हो गया है. इस दौरान शोभायात्रा में ब्रज संस्कृति की अद्भुत, अलौकिक और अकल्पनीय छटा दिखाई दी. कहीं रास तो कहीं मयूर नृत्य देश विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को लुभा रहा हैं. जन्मोत्सव को भव्य और दिव्य रूप में मनाए जाने की तैयारियां पूरी हो गई है.

सांसद हेमा मालिनी ने दी जन्माष्टमी की बधाई, बोलीं- कृष्ण भक्ति से करूंगी उत्सव की प्रस्तुति

मथुरा की सांसद हेमा मालिनी ने एक वीडियो संदेश जारी कर सभी ब्रजवासियों और देशवासियों को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा कि एक कलाकार और कृष्ण भक्त होने के नाते वे इस पावन अवसर पर अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुति से भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाएंगी. हेमा मालिनी ने कहा कि ब्रजभूमि में जन्माष्टमी का उत्सव विशेष होता है और यह उनके लिए एक भावनात्मक जुड़ाव का अवसर भी है. उनका यह संदेश सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है.न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :Mathura,Uttar PradeshFirst Published :August 16, 2025, 11:02 ISThomeuttar-pradeshJanmashtami Live: मथुरा-वृंदावन में मनाया जा रहा ‘दिव्य और भव्य’ उत्सव

Source link