Uttar Pradesh

मथुरा शाही ईदगाह कमेटी को सुप्रीम कोर्ट से झटका, कोर्ट कमिश्नर की नियुक्ति वाले हाईकोर्ट के आदेश पर हस्तक्षेप से इनकार



हाइलाइट्समथुरा विवाद मामले में सुप्रीम कोर्ट से मुस्लिम पक्ष को कोई राहत नहीं मिलीकोर्ट कमिश्नर की नियुक्ति के आदेश पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगाने से किया इनकार दिल्ली/मथुरा. मथुरा के श्रीकृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह विवाद मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कोर्ट कमिश्नर से सर्वे का आदेश दिया है. हाईकोर्ट के इस आदीश के खिलाफ शाही ईदगाह कमेटी की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में अपील दायर की गई थी. हालांकि सुप्रीम कोर्ट से मुस्लिम पक्ष को कोई राहत नहीं मिली. कोर्ट ने हाईकोर्ट के आदेश पर हस्तक्षेप से इनकार कर दिया. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अभी इस मामले में कोई आदेश जारी नहीं करेंगे.

गौरतलब है कि गुरुवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज मयंक जैन ने मथुरा विवाद से जजुड़ी सभी 18 याचिकाओं की सुनवाई करते हुए विवादित स्थल का सर्वे ज्ञानवापी की तर्ज पर कोर्ट कमिश्नर से करवाने का आदेश दिया है. इस मामले में कोर्ट 18 दिसंबर को कोर्ट कमिश्नर की नियुक्ति करेगा. इसी को लेकर मुस्लिम पक्ष की ओर से सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गई थी. मुस्लिम पक्ष की ओर से कहा गया था कि 18 दिसंबर को होने वाली सुनवाई में कोर्ट कमिश्नर की नियुक्ति पर रोका लगाई जाए.

इस मामले में हिन्दू पक्ष के वकील विष्णु शंकर जैन ने कहा कि मुस्लिम पक्ष की तरफ से हाईकोर्ट के आर्डर पर स्टे लगाने के लिए एक अर्जी लगाई गई थी, जिस पर सुप्रीम कोर्ट से कोई राहत नहीं मिली है. उन्होंने आरोप लगाया कि कोर्ट कमिश्नर के सर्वे से सभी तथ्य और सबूत बाहर आ जाएंगे. यही वजह है कि मुस्लिम पक्ष इसे रोकना चाहता है.
.Tags: Mathura Krishna Janmabhoomi Controversy, Mathura newsFIRST PUBLISHED : December 15, 2023, 13:45 IST



Source link

You Missed

Scroll to Top