हाइलाइट्सरेलवे स्टेशन से चोरी हुआ बच्चा भाजपा पार्षद विनीता अग्रवाल के यहां से बरामद. फिरोजाबाद के वार्ड नंबर 51 से पार्षद है विनीता अग्रवाल. पुलिस ने बच्चा चोरी मामले में कुल 8 लोग किए गिरफ्तार. चोरी के साथ साथ मानव तस्करी का मामला भी आया सामने.
मथुरा: उत्तर प्रदेश के मथुरा जंक्शन रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 8/9 से 24 अगस्त की सुबह चोरी किए गए 7 माह के बच्चे को मथुरा जीआरपी ने एसओजी की मदद से फिरोजाबाद के थाना दक्षिण क्षेत्र स्थित बूरे वाली गली में भाजपा की महिला पार्षद विनीता अग्रवाल के घर से रविवार रात साढ़े 12 बजे बरामद कर लिया. पुलिस ने इस मामले में 8 लोगों को गिरफ्तार किया है.
मथुरा जंक्शन से 7 माह के बच्चा चोरी करने के मामले में राजकीय रेलवे पुलिस मथुरा ने खुलासा करते हुए बच्चा चुराने वाले आरोपी सहित 8 लोगों को गिरफ्तार किया है. इस गैंग के 6 सदस्य बच्चा चुराने से लेकर उसे निसंतान दंपत्तियों को बेचने का काम करते थे. जबकि 2 लोग वह हैं जिन्होंने बच्चा खरीदा था.
हाथरस के बांके बिहारी हॉस्पिटल का संचालक निकला मास्टरमाइंडमथुरा जीआरपी के लिए चुनौती बने इस मामले में जब पुलिस ने जांच शुरू की तो पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग चैक की और मुखबिर तंत्र से जानकारी की तो पता चला हाथरस के नवल नगर में संचालित बांके बिहारी हॉस्पिटल के डाक्टर दंपत्ति इस तरह का काम करता है. पुलिस ने जब तहकीकात की तो पता चला कि डॉक्टर दंपत्ति एक गिरोह का संचालन करते हैं. उनके गैंग में बच्चा चोरी करने वालों से लेकर बेचने वाले तक हैं. इस गैंग का मास्टर माइंड हॉस्पिटल का संचालक डॉक्टर दंपत्ति ही है.
जीआरपी ने किया डॉक्टर दंपत्ति को गिरफ्तारमुखबिर से मिली सूचना और जांच करने के बाद पुलिस ने डॉक्टर दंपति डॉक्टर प्रेम बिहारी पुत्र रमेश चंद निवासी गोकुल धाम कॉलोनी चौबे वाले महादेव के सामने सिकंदराराऊ व उनकी पत्नी डॉक्टर दयावती को हिरासत में ले लिया है. डॉक्टर दंपत्ति से हिरासत में लेने के बाद पुलिस ने बच्चा चुराने वाला शातिर दीप कुमार शर्मा पुत्र मुन्नालाल शर्मा निवासी नवल नगर थाना हाथरस गेट हाथरस एएनएम पूनम पत्नी मंजीत सिंह बंका थाना मुरसान हाथरस, मंजीत, विमलेश के अलावा कृष्ण मुरारी अग्रवाल और उनकी पत्नी विनिता अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया.
1 लाख 80 हजार में खरीदा था पार्षद दंपत्ति ने बच्चाबांके बिहारी हॉस्पीटल हाथरस के संचालक डाॅक्टर दंपति ने पुलिस पूछताछ में बताया कि गैंग के लोग अपने भौतिक एवं आर्थिक लाभ के लिये मानव तस्करी, बच्चा चोरी करने से लेकर बेचने तक का एक गिरोह चलाते हैं. जिसमें गैंग के कुछ लोग बच्चे चोरी करते हैं तथा कुछ लोग निसंतान दम्पत्ति, बच्चा चाहने वाले ग्राहकों को लाते हैं. जिनसे हम लोग मोटी रकम पर सौदा कर चोरी किये हुए बच्चों को बेच देते हैं. गैंग के लोग मुख्यतः लावारिस बच्चों को चोरी करके बेचा करते हैं जब कोई लावारिस बच्चा नहीं मिलता है तो रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड आदि स्थानों पर छोटे बच्चों की रैकी कर, बच्चे के माता पिता से नजर बचाकर बच्चे की चोरी कर लेते हैं.
जरुरतमंद दंपति जो पहले से ही सम्पर्क में होता है उसे चोरी किया हुआ बच्चा बेच देते हैं. विमलेश और पूनम (ANM) का कार्य करती हैं, उन्हें इस प्रकार के ग्राहक आसानी से मिल जाते हैं. यह काम कई सालों से कर रहे है. मथुरा जंक्शन से चोरी किए गए 7 महीने के मासूम संजय को फिरोजाबाद निवासी दंपति विनीता अग्रवाल पत्नी कृष्ण मुरारी अग्रवाल को 1 लाख 80 हजार रुपये में बेचा था.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Mathura news, Mathura police, UP crime, UP newsFIRST PUBLISHED : August 29, 2022, 22:18 IST
Source link
Rohini Acharya blames Tejashwi for ‘quitting politics’
RJD suffered poorly in Bihar assembly polls as the party got just 25 seats, despite contesting on more…

