Uttar Pradesh

मथुरा में कोयले से भरी मालगाड़ी डिरेल हुई…12 डिब्बे पटरी से उतरे, आगरा-दिल्ली रेलवे ट्रैक बाधित हो गया है।

मथुरा में बड़ा रेल हादसा, कोयले से भरी मालगाड़ी के 12 डिब्बे रात 8:24 बजे के आसपास पटरी से उतरे गए. आगरा-दिल्ली रेलवे ट्रैक पर यातायात ठप, रेलवे की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच चुकी है. ट्रैक को दुरुस्त करने का काम युद्ध स्तर पर जारी है. हादसे के कारण कई यात्री ट्रेनों को रोकना पड़ा है, जिससे रेल यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है

मथुरा में मंगलवार रात एक बड़ा हादसा हो गया. यहां कोयले से भरी मालगाड़ी के 12 डिब्बे रात 8 बजकर 24 मिनट पर अचानक पटरी से उतरकर पलट गए. हादसे के बाद दिल्ली-मुंबई रेलवे ट्रैक पर आवाजाही पूरी तरह से बाधित हो गई है. मालगाड़ी कोयला लेकर जा रही थी, तभी यह हादसा हुआ. हालांकि, देर रात 12 बजे तक दिल्ली-मुंबई रेलवे मार्ग पर यातायात बाधित रहा. यह घटना थाना वृंदावन क्षेत्र के अंतर्गत आझई स्टेशन के पास, छटीकरा और आझई के बीच हुई. जानकारी के अनुसार, कोयले से लदी मालगाड़ी आगरा से दिल्ली की ओर जा रही थी. इसी दौरान पोल संख्या 1408 के पास अचानक ट्रेन के कई डिब्बे डिरेल हो गए. हादसे के तुरंत बाद रेल प्रशासन में हड़कंप मच गया. हालांकि, इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ.

रेलवे अधिकारी और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई है. ट्रैक को दुरुस्त करने का काम युद्ध स्तर पर जारी है. हादसे के कारण कई यात्री ट्रेनों को रोकना पड़ा है, जिससे रेल यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है. एक अधिकारी ने कहा, ‘प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, 12 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं, जिससे डाउन मेन लाइन, अप मेन लाइन और तीसरी लाइन बाधित हुई है.’

हादसे की वजह अब तक स्पष्ट नहीं मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरने की वजह का अभी तक पता नहीं चल पाया है. रेलवे अधिकारियों ने जांच के आदेश दिए हैं. यह भी सामने आया है कि इसी पॉइंट पर पहले भी दो बार मालगाड़ी डिरेल हो चुकी है, लेकिन अब तक विभाग की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई.

रेल यातायात पर असर हादसे के बाद आगरा-दिल्ली रेलवे ट्रैक पर ट्रेनों की आवाजाही बाधित हो गई है. कई यात्री ट्रेनें अलग-अलग स्टेशनों पर रोक दी गई हैं. रेल विभाग ट्रैक को जल्द से जल्द चालू करने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटा हुआ है.

You Missed

google-color.svg
Uttar PradeshJan 27, 2026

आम्रपाली गोल्फ होम्स में सुरक्षा और सफ़ाई को लेकर Residents बनाम AOA, जानें पूरा मामला क्‍यों भड़के लोग

Greater Noida Latest News : ग्रेटर नोएडा की आम्रपाली गोल्फ होम्स और किंग्स वुड सोसाइटी में सुरक्षा, सफ़ाई…

Scroll to Top