Last Updated:December 16, 2025, 20:36 ISTMathura Yamuna Expressway Road Accident: पुलिस ने बताया कि सभी 13 लोगों की मौत झुलसने से हुई और शव इतने बुरी तरह जल चुके हैं कि पहचानना बहुत मुश्किल हो गया है. पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने कहा कि हम शवों के डीएनए नमूने उनके रिश्तेदारों के दिए गए नमूनों से मिलाने के लिए सुरक्षित रख रहे हैं.मथुरा में यमुना एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक हादसा.मथुराः जलती बस में फंसी पार्वती के सामने मौत खड़ी थी. मां की ममता ने उसे मजबूर किया कि वह टूटी खिड़की से पहले अपने दोनों बच्चों को बाहर लटकाकर उनकी जान बचाए. लेकिन इसी दौरान कांच का टुकड़ा उसकी गर्दन में घुस गया और वह लहूलुहान होकर गिर पड़ी. पार्वती के देवर गुलजारी अब भी अस्पतालों में उसकी तलाश कर रहे हैं, जहां एंबुलेंस से लगातार काले पॉलीबैग में रखे क्षत-विक्षत शव लाए जा रहे हैं. मथुरा में यमुना एक्सप्रेसवे पर मंगलवार तड़के सात बसों और तीन अन्य गाड़ियों के टकराने के बाद लगी आग में झुलसने से 13 लोगों की मौत हो गई. 35 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं.
बुरी तरह जल गई हैं लाशेंमथुरा के मुर्दाघर के बाहर पत्रकारों से बात करते हुए गुलजारी ने बताया कि पार्वती के बच्चे प्राची और सनी ने बताया कि उन्हें बाहर निकालने की कोशिश के दौरान उनकी मां बस के अंदर ही बेहोश होकर गिर पड़ी. उन्होंने बताया कि अब तक पार्वती का कोई पता नहीं चला है. पुलिस ने बताया कि सभी 13 लोगों की मौत झुलसने से हुई और शव इतने बुरी तरह जल चुके हैं कि पहचानना बहुत मुश्किल हो गया है. पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने कहा कि हम शवों के डीएनए नमूने उनके रिश्तेदारों के दिए गए नमूनों से मिलाने के लिए सुरक्षित रख रहे हैं.
मृतकों के परिवार वालों से किया जा रहा संपर्कअब तक तीन मृत यात्रियों की पहचान हो चुकी है और उनके परिवारों से संपर्क किया जा रहा है. उनके अंतिम संस्कार की व्यवस्था की जा रही है. जो भी तथ्य सामने आएंगे, उन पर आगे कार्रवाई की जाएगी. कुछ स्थानीय लोगों ने बताया कि गाड़ियों की टक्कर की आवाज कई किलोमीटर दूर गांवों तक सुनाई दी, जिससे सुबह की शांति डरावनी चीख-पुकार में बदल गई. भारी धुंध के कारण बचाव कार्य में भी दिक्कतें आईं.
About the AuthorPrashant Raiप्रशान्त राय मूल रूप से उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के रहने वाले हैं. प्रशांत राय पत्रकारिता में पिछले 8 साल से एक्टिव हैं. अलग-अलग संस्थानों में काम करते हुए प्रशांत राय फिलहाल न्यूज18 हिंदी के साथ पिछले तीन …और पढ़ेंLocation :Mathura,Uttar PradeshFirst Published :December 16, 2025, 20:34 ISThomeuttar-pradeshमथुरा एक्सप्रेसवे हादसे की खौफनाक कहानी, मां ने कैसे बचाई अपने बेटों की जान

