Sports

ms dhoni steps down from csk captain fans reaction viral on social media | MS Dhoni: ‘कम से कम एक मैच.. आखिरी बार तो…’, धोनी के कप्तानी छोड़ने से बुरी तरह टूटे फैंस



MS Dhoni: IPL 2024 की शुरुआत से सिर्फ एक दिन पहले यह खबर आती है कि धोनी ने ऋतुराज गायकवाड़ को चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी सौंप दी है. इसके साथ ही सीएसके के कप्तान के रूप में धोनी के लंबे कार्यकाल का अंत हो गया जिसकी शुरुआत आईपीएल के पहले सीजन यानी 2008 से हुई थी. धोनी के नेतृत्व में सीएसके ने पांच बार आईपीएल ट्रॉफी जीती. 2010, 2011, 2018, 2021 और 2023 में टीम चैंपियन बनी. इसके अलावा धोनी ने 2010 और 2014 में सीएसके को दो बार चैंपियंस लीग टी20 का भी विजेता बनाया. अब जब धोनी कप्तानी से हट गए हैं तो फैंस सोशल मीडिया पर रिएक्ट कर रहे हैं.
धोनी के फैसले से टूटे फैंसधोनी के जैसे ही कप्तानी छोड़ने की खबर सामने आई, फैंस सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते लगे. एक यूजर ने पोस्ट करते हुए लिखा, ‘कम से कम आपको ओपनिंग मैच तो खेलना चाहिए था.’ वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, एक युग का समाप्त हुआ, लेकिन मेरा हीरो हमारे साथ CSK में है.’ अन्य यूजर ने लिखा, ‘क्यों आखिरी सीजन थाला?’
— Tharani K (@CinemaAngle) March 21, 2024
— Laxman Singh solanki (@Luckysolanki45) March 21, 2024
— Gowtham Naidu Ponnan (@gowtham_ponnana) March 21, 2024
— (@Raptor_VJ) March 21, 2024
— Aryan (@chinchat09) March 21, 2024
— White knight  (@santhoshtiger14) March 21, 2024
IPL के सबसे सफल कप्तान धोनी
धोनी आईपीएल के सबसे सफल कप्तान हैं. धोनी ने बतौर कप्तान 226 मैच खेले और 133 जीत हासिल की. इसके अलावा 91 मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है. वहीं, दो मैच उनकी कप्तानी में बेनतीजा रहे. उनका जीत प्रतिशत देखें तो 58.84 के साथ वह इस टूर्नामेंट के सबसे सफल कप्तान हैं. धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 212 मैचों में कप्तानी की, जिसमें 128 मैचों में टीम को जीत मिली और 82 मैचों में हार मिली. चेन्नई सुपर किंग्स के लिए धोनी का विनिंग पर्सेंटेज देखें तो 60.95 है.



Source link

You Missed

IIT-M prof to lead CBSE expert panel to develop AI curriculum for Class 3
Top StoriesOct 31, 2025

आईआईटी – एम प्रोफेसर को कक्षा 3 के लिए एआई पाठ्यक्रम विकसित करने के लिए CBSE विशेषज्ञ पैनल का नेतृत्व करने के लिए नियुक्त किया गया है

नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने कक्षा 3 के छात्रों के लिए आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस और कंप्यूटेशनल…

authorimg
Uttar PradeshOct 31, 2025

उत्तर प्रदेश समाचार: यूपी में काम करने वाले बिहारी मतदाताओं को वोट डालने के लिए पेड लीव दी जाएगी, ६ और ११ नवंबर को छुट्टी

उत्तर प्रदेश में काम कर रहे बिहारी वोटर्स को वोट डालने के लिए मिलेगी पेड लीव उत्तर प्रदेश…

Scroll to Top