MS Dhoni IPL 2025: भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी हमेशा से ही अपने शांत स्वभाव और मजाकिया अंदाज के लिए जाने जाते हैं. अपनी डाइट और निजी जीवन को लेकर वह ज्यादा कुछ नहीं बोलते. अपने जीवन से जुड़ी अफवाहों पर उनके ताजा बयान से सबका दिल जीत लिया है. धोनी ने कुछ हास्यास्पद दावों का खंडन किया है और फैंस के सामने सच्चाई रखी है. जब धोनी ने 2000 के दशक की शुरुआत में क्रिकेट जगत में धूम मचाई, तो अविश्वसनीय पावर-हिटिंग और गजब की फिटनेस ने उनकी डाइट को लेकर कई अटकलों को जन्म दिया.
धोनी ने बताई सबसे बड़ी अफवाह
अफवाहें फैली थीं कि उनकी रोजाना की खुराक में पांच लीटर दूध शामिल होता था और माना जाता था कि यही कारण था कि वह इतने बड़े छक्के मारते थे. आईपीएल 2025 के बीच चेन्नई में एक प्रमोशनल इवेंट में उनसे जुड़ी सबसे बड़ी अफवाह के बारे में पूछा गया तो भारत के पूर्व कप्तान ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, ”मैं एक दिन में पांच लीटर दूध पीता हूं.” धोनी ने इस बात को अपने करियर का सबसे बड़ा अफवाह बताया.
ये भी पढ़ें: IPL Playoffs Scenario: प्लेऑफ में कैसे पहुंचेगी CSK और KKR? करो या मरो के फेर में फंसी ये टीमें, जानें समीकरण
फैंस को बताई सच्चाई
धोनी ने आगे कहा, ”मैं शायद एक लीटर दूध पीता था, आप जानते हैं, पूरे दिन में मिलाकर. लेकिन चार लीटर, आप जानते हैं कि यह किसी के लिए भी थोड़ा ज्यादा है.” चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) के कप्तान वाशिंग मशीन में लस्सी बनाने की अफवाह पर भी हंसे. उन्होंने कहा, “सबसे पहले, मैं लस्सी नहीं पीता.”
Finishing off the rumour in style! #WhistlePodu #Yellove@fedexmeisa pic.twitter.com/JPKTramxl7
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) April 22, 2025
ये भी पढ़ें: राजस्थान रॉयल्स पर लगे फिक्सिंग के आरोप…2 मैचों में हार पर उठे सवाल, फ्रेंचाइजी ने BCCI से कर दी ये मांग
ऋतुराज की जगह कर रहे कप्तानी
43 वर्षीय धोनी वर्तमान में नियमित कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ की अनुपस्थिति में सीएसके का नेतृत्व कर रहे हैं, जो कोहनी की चोट के कारण बाहर हो गए हैं. आठ में से छह मैच हारने के बाद अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर काबिज सीएसके के लिए अंतिम चार में जगह बनाने के लिए अपने शेष सभी छह मैच जीतना बेहद मुश्किल होगा, जो फिलहाल एक दूर की कौड़ी लग रहा है.
Source link
Bihar officials struggle to recover Rs 10,000 wrongly credited to men under women-only scheme
DARBHANGA/PATNA: Officials of the Bihar government are facing difficulties in recovering Rs 10,000 allegedly credited to male villagers…

