Sports

MS Dhoni started practice for ipl 2024 video surfaces on social media to lead chennai super kings csk | VIDEO: धोनी ने IPL के लिए शुरू कर दी तैयारी, हेलमेट-पैड पहनकर प्रैक्टिस करते आए नजर



MS Dhoni Viral Video: महान विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीजन (IPL-2024) के लिए अभी से तैयारी शुरू कर दी है. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह बंद दरवाजे के बीच प्रैक्टिस करते नजर आ रहे हैं.
धोनी ने शुरू कर दी IPL की तैयारीभारत को अपनी कप्तानी में दो वर्ल्ड कप दिलाने वाले दिग्गज विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) आईपीएल के अगले सीजन की तैयारियों में जुट गए हैं. 2023 के आईपीएल फाइनल के बाद वह फिर से क्रिकेट मैदान पर उतरेंगे. धोनी इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद से केवल आईपीएल में खेलते हैं और पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) की कप्तानी संभालते हैं.
अभी से पसीना बहाना शुरू
धोनी की कप्तानी ही सीएसके को आईपीएल में एक बड़ी ताकत बनाती है. ‘द मेन इन येलो’ ने आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस को हराकर रिकॉर्ड बराबर करते हुए पांचवीं खिताबी जीत दर्ज की थी. गत चैंपियन टीम के कप्तान धोनी अब आईपीएल के नए सीजन के लिए तैयार हो रहे हैं. उन्होंने पहले से ही मैदान पर पसीना बहाना शुरू कर दिया है. सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो गया है जिसमें धोनी को बंद दरवाजों के पीछे ट्रेनिंग करते देखा जा सकता है. वीडियो में उन्होंने सीएसके के पीले पैड पहने हुए हैं और अपनी विलो से गेंद को हिट कर रहे हैं. हालांकि वीडियो शूट होने की सही तारीख की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन इसे माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स पर काफी व्यूज मिल रहे हैं.
MS Dhoni has started his preparations for IPL 2024. pic.twitter.com/zYKaV8mdnp
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 10, 2024
हर बार फैंस को कर देते हैं हैरान
दिग्गज धोनी को देखने के लिए स्टेडियम में बड़ी संख्या में फैंस पहुंचते हैं. ‘थाला’ से मशहूर इस क्रिकेटर के बारे में हर बार कयास लगाए जाते हैं कि वह आईपीएल का आखिरी सीजन खेलने उतरेंगे लेकिन वह अपने फैंस को हैरान ही कर देते हैं और अगले सीजन में उतर आते हैं. साल 2020 में अपने अंतरराष्ट्रीय करियर पर विराम लगाने के बाद से ये एकमात्र क्रिकेट टूर्नामेंट है, जिसमें धोनी खेलते हैं.




Source link

You Missed

Free Tickets To Watch ANR’s Iconic Films On His 101st Birth Anniversary In theatres
Top StoriesSep 18, 2025

एएनआर की विरासत को सम्मानित करने के लिए उनके 101वें जन्मदिन पर उनकी ऐक्शन फिल्में मुफ्त में देखने का मौका

हैदराबाद: अक्किनेनी नागेश्वर राव (एएनआर) के 101वें जन्मदिन के अवसर पर उनकी दो सबसे प्रतिष्ठित फिल्में, डॉ. चकरवर्ती…

Scroll to Top