MS Dhoni Video: चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) की टीम रविवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हार गई. इस के बावजूद सीएसके के फैंस को हार का गम नहीं हुआ. उनका दिल पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने जीत लिया. माही ने एक बार फिर विशाखापत्तनम (Vizag) में धूम मचाई. इसी मैदान पर उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 2005 में 148 रन की विस्फोटक पारी खेली थी. अब 19 साल बाद वहीं चौके-छक्के बरसा दिए.
धोनी ने आते ही लगाया चौकाधोनी 17वें ओवर में बल्लेबाजी के लिए उतरे. वह जब क्रीज पर आए तो टीम को 23 गेंद पर 72 रन बनाने थे. उन्होंने आते ही मुकेश कुमार की गेंद पर चौका लगा दिया. दूसरी गेंद पर उनका कैच खलील अहमद ने तोड़ दिया. इसी ओवर की आखिरी गेंद पर धोनी गेंद को बाउंड्री से बाहर भेजकर 4 रन बटोरे. धोनी ने 18वें ओवर की पांचवीं गेंद पर खलील अहमद को छक्का मारा. यह मैच में उनका पहला छक्का था.
Vintage Dhoni #TATAIPL fans were treated to some strong hitting by MS Dhoni
Watch the match LIVE on @JioCinema and @StarSportsIndia #DCvCSK | @ChennaiIPL pic.twitter.com/eF4JsOwmsa
— IndianPremierLeague (@IPL) March 31, 2024
ये भी पढ़ें: माही जैसा कोई नहीं…42 साल की उम्र में धोनी ने रच दिया इतिहास
आखिरी ओवर में मचाया धमाल
आखिरी ओवर में चेन्नई को 41 रन की आवश्यकता थी. धोनी क्रीज पर थी. यहां से मैच जीतना असंभव हो गया था. धोनी ने इसके बावजूद हिम्मत नहीं हारी और फैंस को एंटरटेन किया. उन्होंने एनरिच नोर्किया की गेंद पर दो चौके और दो छक्के लगाए. पारी का अंत उन्होंने छक्के से किया. धोनी 16 गेंद पर 37 रन बनाकर नॉटआउट रहे. उन्होंने 4 चौके और 3 छक्के लगाए. धोनी का स्ट्राइक रेट 231.25 का रहा.
ये भी पढ़ें: राशिद खान का कमाल, तोड़ा मोहम्मद शमी का रिकॉर्ड
धोनी ने दिखाया ट्रेलर
चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम भले ही मैच में हार गई, लेकिन धोनी ने यह साबित कर दिया कि वह 42 साल की उम्र में भी तूफानी पारी खेलने में सक्षम हैं. उन्होंने फैंस को ट्रेलर दिखा दिया है और वह आगे के मैचों में ऐसी ही पारियां खेलना चाहेंगे. धोनी ने इस सीजन में पहली बार बल्लेबाजी की. वह इस बार कप्तानी नहीं कर रहे हैं. उन्होंने ऋतुराज गायकवाड़ को कमान सौंप दी है.
Source link
Modi targets TMC over infiltration, says Bihar results ‘opened doors’ for BJP victory in Bengal
Results from the recently-concluded Bihar assembly elections have “opened up doors” for the BJP’s victory in West Bengal,…
