‘कैप्टन कूल’ के नाम से दुनिया भर में मशहूर महेंद्र सिंह धोनी को शायद ही किसी ने कभी गुस्सा होते हुए देखा होगा. धोनी वो खिलाड़ी जिन्होंने मैदान पर कभी गुस्सा नहीं दिखाया और हर मुश्किल हालात में भी मुस्कराते हुए टीम को संभाला. लेकिन सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें धोनी एक फैन की डिमांड पर थोड़ा गुस्से में नजर आते हैं.
वायरल हो रहे वीडियो में दिखा जा सकता है कि चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस धोनी से ऑटोग्राफ की मांग कर रहे हैं. एक फैन ने जब दूसरी बार ऑटोग्राफ मांग लिया, तो धोनी ने कहा, “मैं आ रहा हूं उस साइड, आ जाऊंगा… ये तुम्हारा दूसरा ऑटोग्राफ है.” धोनी का ये ‘डांटने वाला’ रिएक्शन अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है और फैन्स इसे ‘स्वीट गुस्सा’ कहकर शेयर कर रहे हैं.
Dhoni : ” That’s ur second autograph” pic.twitter.com/m99FFQdciW
— Mr. Villaaww’ (@OkayAchaa) April 16, 2025
इस वीडियो ने ना सिर्फ धोनी की फैन फॉलोइंग को एक बार फिर साबित किया है, बल्कि यह भी दिखाया है कि कैसे धोनी आज भी अपने फैंस से उतनी ही गर्मजोशी से मिलते हैं, जितना अपने खेल के शुरुआती दिनों में करते थे. हालांकि, इस बार धोनी मैदान पर कप्तानी करते हुए नजर आ रहे हैं क्योंकि नियमित कप्तान रुतुराज गायकवाड़ को चोट के चलते बाहर होना पड़ा है.
गायकवाड़ हुए घायलगायकवाड़ को 30 मार्च को जोफ्रा आर्चर की बाउंसर से चोट लगी थी और तब से वह सिर्फ दो मुकाबलों में ही खेल पाए हैं. इस बीच, धोनी ने एक बार फिर कमान संभाली है लेकिन टीम की परफॉर्मेंस ने उन्हें भी सोचने पर मजबूर कर दिया. चेन्नई सुपर किंग्स लगातार पांच मुकाबले हार चुकी थी, जिनमें से तीन हार चेपॉक में आई, जो कि सीएसके का गढ़ माना जाता है.
5 मैचों के बाद मिली जीतहालांकि, लखनऊ सुपर जायंट्स पर मिली पांच विकेट की जीत ने टीम को थोड़ी राहत दी है. धोनी ने मैच के बाद कहा था कि “क्रिकेट में जब चीजें आपके पक्ष में नहीं होतीं तो भगवान चीजें और कठिन बना देता है. जीत से आत्मविश्वास बढ़ता है और सुधार का रास्ता खुलता है.” अब देखना दिलचस्प होगा कि ‘कैप्टन कूल’ धोनी अपनी टीम को इस मुश्किल दौर से बाहर निकाल पाते हैं या नहीं. सीएसके का अगला मुकाबला मुंबई इंडियंस से वानखेड़े स्टेडियम में है, जहां दोनों टीमों की टक्कर रोमांचक होने वाली है.
Source link
Congress To Hold Secret Meetings On Municipal Polls
NIZAMABAD: The Telangana Pradesh Congress Committee (TPCC) has resolved to secure a majority of seats in the ensuing…

