MS Dhoni Fan, Letter with Blood : भारत के सफलतम कप्तानों में शुमार महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) भले ही कई महीने क्रिकेट मैदान से दूर रहते हैं लेकिन उनकी दीवानगी फैंस के सिर चढ़कर बोलती है. धोनी के फैंस दुनियाभर में हैं जो उनकी एक झलक पाने, उनसे हाथ मिलाने और तो और एक फोटो क्लिक कराने के लिए बेताब रहते हैं. अब ऐसा ही उनका एक जबरा फैन सामने आया है, जिसने सारी हदें पार कर डालीं. कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
राजस्थान के फैन ने किया कमालभारत को एक नहीं, कई बार जश्न के मौके देने वाले महेंद्र सिंह धोनी फिलहाल रांची में अपने परिवार के साथ वक्त बिता रहे हैं. यूं तो धोनी का दीवाना पूरा देश है, लेकिन राजस्थान के भीलवाड़ा शहर का एक ऐसा शख्स सामने आया है जिसने जुनून की सारी हदें पार कर डालीं. विजेश कुमार नाम के इस शख्स ने धोनी के जन्मदिन 7 जुलाई पर ‘हैप्पी बर्थडे वर्ल्ड कप’ के नाम से एक प्रतियोगिता आयोजित कराने का ऐलान किया है. इसके लिए विजेश ने धोनी के लिए खून से निमंत्रण पत्र (Invitation Card) लिखा है.
‘I Love You माही’
विजेश कुमार ने अपने खून से धोनी को निमंत्रण पत्र लिखा है, इसमें उन्होंने लिखा ‘आई लव यू माही.. आपको भीलवाड़ा में आयोजित हो रही प्रतियोगिता में आना है.’ वैसे तो धोनी के लाखों फैन हैं लेकिन लेकिन भीलवाड़ा का इकलौता ऐसा प्रशंसक है जिसने बड़ी शख्सियत को अपने खून से लिखा हुआ खत भेजा है.
कैसी होगी प्रतियोगिता?
धोनी के जन्मदिन पर आयोजित होने वाली ‘हैप्पी बर्थडे वर्ल्ड कप’ प्रतियोगिता भीलवाड़ा के 5 स्थानों पर होगी जिसमें 12 टीमें हिस्सा लेंगी. जीतने वाली टीम को 31 हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा जबकि उपविजेता को 16 हजार रुपये मिलेंगे. विजेश ने इस मौके पर कहा, ‘मैं धोनी का बचपन से फैन हूं. उनकी वजह से ही आज मैं ऐसा खिलाड़ी बन पाया हूं. उन्होंने जो देश के लिए किया है, वह तारीफ के काबिल है. मैंने उनके जन्मदिन के लिए कुछ खास करने का सोचा है.’
South Africa pub attack leaves 9 dead, 10 wounded by gunmen
NEWYou can now listen to Fox News articles! Nine people were killed and at least 10 others wounded…

