Sports

MS Dhoni Graeme Smith Steve Waugh Stephen Fleming Ricky Ponting are best captian of cricket history test ODI|क्रिकेट इतिहास के 5 सबसे सफल कप्तान, पहले-दूसरे नहीं, तीसरे नंबर पर है करिश्माई कैप्टन MS Dhoni का नाम



नई दिल्ली: किसी भी क्रिकेट टीम में कप्तान (Captain) की भूमिका बहुत ही अहम होती है. वह उस सेनापति की तरह होता है, जो हमेशा ही टीम को आगे बढ़ने की प्ररेणा देता है. कप्तान ही जीत की नींव तैयार करता है, जिस बाकी 10 खिलाड़ी इमारत खड़ी करते हैं. कप्तान मैदान के अंदर और बाहर खिलाड़ियों (players) में खेल के प्रति जोश और उत्साह भी भरते दिखाई देते हैं. जब भी कोई टीम खिताब जीतती है, तो सारा क्रेडिड कप्तान को ही दिया जाता है, लेकिन जब टीम हारती है तब कैप्टन को ही दोषी साबित किया जाता है. आज हम बात क्रिकेट इतिहास के उन पांच सफलतम कप्तानों के बारे में, जिन्होंने अपनी टीम के वर्ल्ड विजेता बनाया. खास बात ये है इसमें पहले और दूसरे सर्वकालिक महान कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) का नाम नहीं है.  
1. रिकी पोंटिंग 
ऑस्ट्रेलिया (Australia) की तरफ से खेलने वाले रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) बहुत ही शानदार कप्तान थे. उनकी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने दो बार वनडे वर्ल्ड कप (world cup) पर कब्जा जमाया था. टीम ने 2003 और 2007 में ट्रॉफी अपने नाम की थी. कहा जाता था कि पोंटिंग जिस ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान थे, उसे हराना बहुत ही मुश्किल माना जाता था. रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने 2002 से 2012 के बीच 230 वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया टीम की कप्तानी की थी, जिसमें 165 में कंगारू टीम को जीत मिली और सिर्फ 51 में हार का सामना करना पड़ा.  पोंटिंग ने 77 टेस्ट मैच कप्तान के तौर पर खेले, जिसमें ऑस्ट्रेलिया (australia) की टीम को 48 में जीत मिली. रिकी पोंटिंग सबसे ज्यादा वनडे मैच जीतने वाले कप्तान हैं. 
2. स्टीफन फ्लेमिंग 
न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग (Stephen Fleming) सबसे ज्यादा वनडे मैच में कप्तानी करने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं. स्टीफन फ्लेमिंग  (Stephen Fleming)  ने अपने दम पर न्यूजीलैंड (New Zealand) को कई मैच जिताए थे. स्टीफन फ्लेमिंग (Stephen Fleming) ने 1997 से लेकर 2007 तक न्यूजीलैंड (New Zealand) टीम की कप्तानी की और इस दौरान उन्होंने 218 मैच कप्तान (captain) के तौर पर खेले, इनमें से 98 मैचों में कीवी टीम को जीत मिली और 106 में हार का सामना करना पड़ा. वहीं, टेस्ट मैचों की बात करें तो स्टीफन फ्लेमिंग (Stephen Fleming) ने 80 टेस्ट मैचों में कप्तानी की, जिसमें टीम ने 28 में जीत हासिल की और 27 में हार का सामना करना पड़ा. 

3. महेंद्र सिंह धोनी 
महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) अपनी करिश्माई कप्तानी के लिए जाने जाते हैं. धोनी (dhoni) ने अपने शांत और शातिर दिमाग से भारतीय टीम को कई मैच जिताए हैं. धोनी आईसीसी (ICC) द्वारा आयोजित तीनों ही ट्रॉफी जीतने वाले इकलौते कप्तान हैं. उन्होंने अपनी कप्तानी में भारत को 2007 टी20 वर्ल्ड कप, 2011 वनडे वर्ल्ड कप और 2013 चैंपियंस ट्रॉफी जिताई. उन्होंने भारत (India) के लिए 200 मैचों में वनडे कप्तानी की, जिसमें 110 में टीम को जीत हासिल हुई. टेस्ट मैचों में वह खास सफल नहीं हो पाए. उनकी कप्तानी में ही टीम को इंग्लैंड (England) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) में 4-0 से हार का सामना करना पड़ा. उन्होंने 60 टेस्ट मैचों में कप्तानी की, जिसमें भारतीय टीम सिर्फ 27 ही जीत सकी. 
4. स्टीव वॉ 
ऑस्ट्रेलिया के स्टीव वॉ (Steve Waugh) दुनिया के सबसे सफलतम टेस्ट कप्तान (test captian) हैं. उन्होंने 57 टेस्ट मैचों में ऑस्ट्रेलिया टीम की कप्तानी की, जिसमें से टीम ने 41 में धमाकेदार जीत दर्ज की. उनके समय की ऑस्ट्रेलिया टीम को बहुत ही खतरनाक माना जाता था. स्टीव वॉ (Steve Waugh) की कप्तानी में ही ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 1999 वनडे वर्ल्ड कप पाकिस्तान (pakistan) की टीम को हारकर जीता था. उन्होंने 106 मैचों में वनडे टीम की कमान संभाली थी, जिसमें टीम ने 67 में जीत दर्ज की. 

5. ग्रीम स्मिथ 
ग्रीम स्मिथ (Graeme Smith) की गिनती दुनिया के महान कप्तानों में होती है. उन्होंने कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेले हैं. साउथ अफ्रीका (south africa) के लिए ग्रीम स्मिथ (Graeme Smith) ने 109 टेस्ट मैचों में कप्तानी की, जिसमें से उन्होंने 53 में जीत हासिल की. वहीं, 150 वनडे मैचों में 92 में जीत हासिल की, लेकिन ग्रीम स्मिथ (Graeme Smith) अपनी कप्तानी में साउथ अफ्रीकी (south africa) टीम को एक भी वर्ल्ड कप नहीं दिला पाए. 



Source link

You Missed

BJP pushed Bihar CM Nitish into 'mental retirement', says Kharge at CWC meeting in Patna
Top StoriesSep 24, 2025

भाजपा ने बिहार सीएम नीतीश को ‘मानसिक सेवानिवृत्ति’ में धकेल दिया, बीपीसी की बैठक में खarge ने कहा

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है, जिसके बाद उत्तर प्रदेश…

comscore_image
Uttar PradeshSep 24, 2025

व्रत में खाने की चिंता खत्म…. सिर्फ 5 मिनट में बनाएं यह टेस्टी डिश, सब करेंगे तारीफ़, जानें आसान रेसिपी।

नवरात्रि के पर्व में 9 दिन का उपवास रखने वाले भक्तों को व्रत में ऐसी चीजों की आवश्यकता…

Scroll to Top