MS Dhoni confirmed Ruturaj Gaikwad will lead CSK in IPL 2026 |IPL 2026 में बदल जाएगा CSK का कप्तान? ऋतुराज गायकवाड़ को लेकर धोनी का बड़ा बयान

admin

MS Dhoni confirmed Ruturaj Gaikwad will lead CSK in IPL 2026 |IPL 2026 में बदल जाएगा CSK का कप्तान? ऋतुराज गायकवाड़ को लेकर धोनी का बड़ा बयान



MS Dhoni Ruturaj Gaikwad: चेन्नई सुपर किंग्स ने भले ही जीत के साथ आईपीएल 2025 सीजन खत्म किया, लेकिन टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा. इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ, जब चेन्नई सुपर किंग्स ने पॉइंट्स टेबल में सबसे आखिरी पायदान पर रहकर टूर्नामेंट खत्म किया है. चेन्नई ने अपने आखिरी लीग मैच में गुजरात टाइटंस को 83 रनों से हराया. CSK आइकन और कार्यवाहक कप्तान एमएस धोनी ने आईपीएल 2025 के अपने अंतिम मैच में टीम का नेतृत्व करने के बाद कन्फर्म किया कि ऋतुराज गायकवाड़ आईपीएल 2026 में टीम के नियमित कप्तान के रूप में वापसी करेंगे. बता दें कि ऋतुराज कोहनी की चोट के कारण बीच सीजन में ही बाहर हो गए थे, जिसके बाद दिग्गज धोनी ने कमान संभाली.
धोनी ने ऋतुराज पर दिया ये बयान 
मैच के बाद फैंस और क्रिकेट पंडितों को बेसब्री से धोनी से उनके आईपीएल भविष्य के बारे में बयान का इंतजार था. हालांकि, उन्होंने यह कन्फर्म करने से परहेज किया कि वह 2026 में वापसी करेंगे या संन्यास लेंगे, लेकिन उन्होंने एक बात स्पष्ट कर दी कि ऋतुराज गायकवाड़ अगले सीजन में एक बार फिर चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी करेंगे. धोनी ने मैच के बाद कहा, ‘हां, कुछ खामियां हैं, जिन्हें हम भरना चाहेंगे, लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि जब ऋतु अगले सीजन में वापस आएंगे तो कम से कम हम उन्हें एक ऐसी टीम दे पाएंगे, जिसमें उन्हें प्लेइंग इलेवन में सिर्फ एक खिलाड़ी की जरूरत होगी. उन्हें बहुत ज्यादा चीजों के बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं है.’
धोनी भी नहीं बदल सके टीम की किस्मत
बीच सीजन में धोनी के हाथ में टीम की कमान आने के बाद फैंस को उम्मीद थी कि CSK विनिंग ट्रैक पर लौट आएगी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं. इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ, जब CSK को लगातार मैचों में अपने घर में शिकस्त झेलनी पड़ी. दिल्ली और आरसीबी की टीमों ने चेन्नई को लंबे समय बाद उनके घर में मात दी. हालांकि, 5 बार की यह चैंपियन टीम अगले सीजन धमाकेदार वापसी के लिए बेताब होगी. इसके लिए मैनेजमेंट कुछ बड़े फैसले भी ले सकता है.



Source link