IPL 2025, MS Dhoni: आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपरकिंग्स का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा. टीम अंक तालिका में 10वें स्थान पर रही. आईपीएल इतिहास में पहली बार चेन्नई ने सीजन का समापन आखिरी स्थान पर रहकर किया है. पांच बार की चैंपियन टीम को 14 में से सिर्फ 4 मुकाबलों में जीत मिली. उसने सीजन के आखिरी मैच में गुजरात टाइटंस को हराया. इसके बाद कार्यवाहक कप्तान धोनी ने कहा कि वह कुछ महीनों बाद अपने फ्यूचर को लेकर फैसला करेंगे.
ऋतुराज की जगह संभाली कप्तानी
धोनी को हार और उनके फॉर्म की कमी के कारण काफी आलोचना का सामना करना पड़ा. उन्होंने नियमित कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के चोटिल होने के बाद इस सीजन के अधिकांश मैचों में कमान संभाली. उनके भविष्य को लेकर काफी चर्चा थी, लेकिन धोनी ने कहा कि वह अपने विकल्पों पर विचार करेंगे और बताया कि उनके पास कोई भी फैसला लेने के लिए ‘4-5 महीने’ हैं.
ये भी पढ़ें: सातवें आसमान पर सूर्यकुमार…एक साथ तोड़े 3 महारिकॉर्ड, सचिन-जयसूर्या-बावुमा छूट गए पीछे
‘अगर मैं जिम्बाब्वे की टीम…’
पूर्व भारतीय क्रिकेटर अतुल वासन का मानना है कि धोनी ने टीम के साथ वह सब कुछ किया जो वह कर सकते थे और यहां तक कह गए कि कप्तानी कभी-कभी थोड़ी बहुत ज्यादा हो सकती है. ‘बेल्स एंड बैंटर शो’ में वासन ने कहा, ”एक कप्तान उतना ही अच्छा होता है जितनी अच्छी उसे टीम मिलती है. अगर मैं जिम्बाब्वे की टीम क्लाइव लॉयड को दे दूं, तो वह भी अच्छा नहीं होगा. धोनी की कप्तानी को उस टीम के आधार पर रेट किया जाना चाहिए जो उन्हें मिली थी. जब उनके पास अतीत में टीम थी, तो हम सभी जानते हैं कि उन्होंने क्या किया.”
ये भी पढ़ें: आईपीएल के बीच KKR ने कर दी ‘शर्मनाक’ हरकत, फैंस ने लताड़ा, श्रेयस अय्यर ने ऐसे दिया जवाब
अगले साल भी खेलेंगे धोनी: वासन
वासन ने एक बोल्ड भविष्यवाणी भी की कि धोनी अगले साल भी खेलेंगे. पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने कहा कि परिणाम कुछ भी हो, लेकिन धोनी फ्रेंचाइजी से जुड़े हुए हैं और यही एक मुख्य कारण है कि आलोचना के बावजूद वह अभी भी आसपास हैं. वासन ने कहा, ”धोनी सीएसके हैं, और सीएसके धोनी है. CSK धोनी के साथ अच्छा कर सकती थी या नहीं भी, लेकिन वह अभी भी फ्रेंचाइजी के लिए पैसा वसूल रहे हैं. धोनी जानते हैं कि उनके बेहतरीन दिन चले गए हैं, लेकिन वह अभी भी खेल रहे हैं और आलोचना का सामना कर रहे हैं. यह दर्शाता है कि वह फ्रैंचाइजी से कितने जुड़े हुए हैं. नहीं तो जिसने सब कुछ हासिल कर लिया है, वह खुद को इस स्थिति में क्यों डालेगा? और मेरा मानना है कि वह अगले साल भी खेलेंगे, भले ही वह अपने 100 प्रतिशत फिट न हों.”
Winter Session Day 15 LIVE
After weeks of debate on key issues, the Winter Session has entered the last day.Despite protest and sloganeering…

