Sports

ms dhoni becomes first wicket keeper and 5th indian batter to complete 5000 runs in ipl |MS Dhoni: 41 साल के धोनी ने रच दिया इतिहास, आईपीएल में ऐसा करने वाले बने 5वें भारतीय बल्लेबाज



IPL 2023 CSK vs LSG: इंडियन प्रीमियर लीग का 16वां सीजन चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) के लिए काफी खास है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक धोनी इस सीजन के बाद आईपीएल से रिटायरमेंट ले लेंगे. ऐसे में  एमएस धोनी (MS Dhoni) के फैंस इस सीजन में सीएसके के सभी मैचों में  उन्हें खेलता हुआ देखना चाहते हैं. इस बीच लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के खिलाफ खेले गए मैच में एमएस धोनी (MS Dhoni) ने एक बड़ा कारनामा अपने नाम किया है. कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
41 साल के धोनी ने रच दिया इतिहास
चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के बीच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम (Chepauk Stadium) में आईपीएल 2023 का छठा मुकाबला खेला गया. इस मैच में चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) ने 3 गेंदें खेली. लेकिन इस दौरान उनके बल्ले से 2 विस्फोटक छक्के देखने को मिले. उन्होंने 3 गेंदों पर 12 रनों की पारी खेली. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 8 रन बनाते ही  आईपीएल में अपने 5000 रन भी पूरा कर लिए. यह उपलब्धि हासिल करने वाले धोनी ओवरऑल 7वें बैटर बन गए है. वहीं, आईपीएल में 5000 रन का आंकड़ा छुने वाले वह 5वें भारतीय बल्लेबाज बने. 
धोनी से पहले इन खिलाड़ियों ने किया ये कारनामा 
एमएस धोनी (MS Dhoni) ने 236 मैच की 208 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की. इससे पहले विराट कोहली (Virat Kohli), शिखर धवन (Shikhar Dhawan), डेविड वॉर्नर (David Warner), रोहित शर्मा (Rohit Sharma), सुरेश रैना (Suresh Raina), और एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) आईपीएल में 5000 आंकड़े को पार कर चुके हैं. आपको बात दें कि लखनऊ सुपर जॉयंट्स के खिलाफ मुकाबले में धोनी 20वें ओवर में बल्लेबाजी करने उतरे. इस औवर में उन्होंने मार्क वुड के खिलाफ 2 छक्के जड़कर ये कारनामा किया. 
ऋतुराज गायकवाड-डेवोन कॉनवे ने मचाया गदर 
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऋतुराज गायकवाड़ और डेवोन कोंवे के बीच शतकीय साझेदारी की मदद से चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ 20 ओवर में सात विकेट पर 217 रन बनाए. गायकवाड़ ने 37 गेंद में तीन चौकों और चार छक्कों की मदद से 57 रन बनाए जबकि डेवोन कॉनवे ने 29 गेंद में 47 रन की पारी खेली जिसमें पांच चौके और दो छक्के शामिल थे. इसके अलावा शिवम दुबे ने 16 गेंद में 27 रन बनाए जिसमें एक चौका और तीन छक्के शामिल थे. 
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com – सबसे पहले, सबसे आगे



Source link

You Missed

नक्सली हथियार छोड़ने को तैयार! डिप्‍टी CM बोले- लेटर की सत्‍यता की जांच जरूरी
Uttar PradeshSep 17, 2025

महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा, दो साल पुराना निर्माण गुणवत्ता पर उठे सवाल।

अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा है। यह बातें सोशल मीडिया पर…

Scroll to Top