MS Dhoni Chennai Super Kings: चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की टीम आईपीएल 2023 के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी है. चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच हुए आईपीएल 2023 के पहले क्वालीफायर में धोनी की CSK ने गुजरात को 15 रनों से हराकर फाइनल में जगह बनाई. लेकिन इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) ने कुछ ऐसा किया जिसके बाद वह सवालों के घेरे में आ गए हैं.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
धोनी गुजरात के खिलाफ उठाया था ये कदमधोनी ने मंगलवार को ना केवल चेन्नई सुपरकिंग्स को एक और इंडियन प्रीमियर लीग फाइनल में पहुंचाया बल्कि अपनी चतुराई से कुछ मिनट खाकर अपने तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना को गुजरात टाइटंस के खिलाफ पहले क्वालीफायर में 16वां ओवर फेंकने में मदद की. यह घटना तब हुई जब पथिराना को दूसरे स्पैल में डेथ ओवरों में गेंदबाजी की अनुमति नहीं दी गई.
आईपीएल के नियमों का हुआ उल्लंघन?
आईपीएल के नियमों के अनुसार कोई भी खिलाड़ी जो आठ मिनट से अधिक समय के लिए मैदान छोड़ता है तो लौटने पर गेंदबाजी की अनुमति मिलने से पहले उसे उतना ही समय मैदान पर बिताना होगा. श्रीलंका का यह तेज गेंदबाज पारी का 12वां और अपना पहला ओवर डालने के बाद उपचार के लिए मैदान से बाहर चला गया था. जब पथिराना वापस लौटे तो उन्हें 16वां ओवर डालने के लिए कहा गया। तब टाइटंस को जीत के लिए 30 गेंदों में 71 रन की जरूरत थी और उसने छह विकेट पर 102 रन बना लिए थे. रिपोर्ट के मुताबिक धोनी ने अंपायर अनिल चौधरी को ओवर से पहले पथिराना के साथ बातचीत करते हुए देखा और धोनी ने स्क्वायर लेग पर अंपायर क्रिस गफानी से पता किया कि बात किस बारे में हो रही है.
इस बीच टीवी कमेंट्री ने सूचित किया कि श्रीलंकाई गेंदबाज नौ मिनट के लिए बाहर हो गया था और मैदान पर चर्चा इस बात से संबंधित थी कि पथिराना गेंदबाजी कर सकता है या नहीं. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि धोनी को मैच अधिकारियों ने सूचित किया कि पथिराना को गेंदबाजी करने से पहले कुछ और समय तक इंतजार करना होगा. सुपरकिंग्स के कप्तान ने स्वीकार किया कि वह समझ गया लेकिन साथ ही कहा कि उसके पास पथिराना को गेंद देने के अलावा कोई विकल्प नहीं है. इन सभी चर्चाओं में चार मिनट बीत गए और पथिराना को पर्याप्त समय बीतने पर गेंदबाजी की अनुमति दी गई. पथिराना ने दो विकेट चटकाए.
एमएस धोनी के इस फैसले पर उठे सवाल
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ब्रैड हॉग ने धोनी और अंपायरों पर सवाल उठाते हुए ट्वीट किया.हॉग ने लिखा, ‘धोनी ने अपनी मौजूदगी का पूरी तरह से फायदा उठाया और अंपायर्स को 4 मिनट तक उलझाए रखा ताकि पथिराना को गेंदबाजी का मौका मिल सके. अंपायर्स सिचुएशन को कंट्रोल करने के बजाए घटना पर हंस रहे थे, जो काफी नहीं.’ ब्रैड हॉग के अलावा कुछ और लोग एमएस धोनी पर बेइमानी और खेल भावना से खिलवाड़ करने का आरोप लगा रहे हैं.
Raw, real, and adorned with flawless performances
NEW DELHI: Bollywood star Preity Zinta praised Aditya Dhar’s latest directorial, “Dhurandhar”, calling it one of the best…

