Sports

MS Dhoni announced a campaign with Oreo fans relieved as CSK captain NO on retirement | MS Dhoni: बड़े ऐलान के चक्कर में टकटकी लगाए बैठे थे लोग, महेंद्र सिंह धोनी ने किया ये ऐलान



Mahendra Singh Dhoni Announcement: भारत को अपनी कप्तानी में दो बार वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले दिग्गज विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी ने रविवार को एक घोषणा की. हालांकि बहुत से फैंस को ये लग रहा था कि धोनी हर फॉर्मेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर सकते हैं लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ और धोनी के चाहने वालों ने राहत की सांस ली.  
धोनी ने बिस्किट लॉन्च किया 
41 साल के धोनी ने ओरियो बिस्किट लॉन्च किया. उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बारे में जानकारी दी.
एक दिन पहले ही कर दिया था ऐलान
टीम इंडिया के इस पूर्व कप्तान ने शनिवार को ही अपने सोशल मीडिया पेज पर कहा था कि वह 25 सितंबर को लाइव आएंगे. इसके बाद फैंस ने हर तरह के क्रिकेट से 41 वर्षीय दिग्गज के संन्यास का अनुमान लगाया. धोनी ने अगस्त 2020 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था. हालांकि इसके बाद भी उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलना जारी रखा.
ऐसा है करियर
7 जुलाई 2022 को 41 साल के हुए धोनी ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 90 टेस्ट, 350 वनडे और 98 टी20 मैच खेले. उन्होंने टेस्ट में छह शतक और 33 अर्धशतक जमाए. उनके नाम इस फॉर्मेट में एक दोहरा शतक भी दर्ज है. वनडे में उन्होंने 10 शतक और 73 अर्धशतक जड़े. भारत के लिए टी20 में उनके नाम दो अर्धशतक हैं. धोनी ने टेस्ट में 4876, वनडे में 10773 और टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट में कुल 1617 रन हैं. धोनी ने टी20 क्रिकेट में ओवरऑल 361 मैच खेले और 28 अर्धशतकों की बदौलत कुल 7167 रन बनाए.



Source link

You Missed

12-year-old dies by suicide at Arunachal Sainik School, family alleges torture by seniors; eight students detained

Scroll to Top