Uttar Pradesh

Moving car caught fire at yamuna expressway greater noida hindi news nodbk



ग्रेटर नोएडा. यमुना एक्सप्रेसवे (Yamuna Expressway) पर एक चलती कार में आज अचानक आग (Burning Car)  लग गई. एक्सप्रेसवे से गुजर रहे लोगों के देखते ही देखते यह कार आग का गोला बन गई. लोगों की आंखों के सामने धूं-धूं कर जलती कार से लपटें इतनी ऊंची उठ रही थीं कि उसके आसपास जाना भी मुश्किल था. यमुना एक्सप्रेसवे के फलैदा कट के पास कार में आग लगने की घटना की सूचना पर आनन-फानन में फायर ब्रिगेड (Fire Brigade) की गाड़ी पहुंची, तब जाकर आग बुझाई जा सकी. कार में आग लगने से किसी भी तरह की जनहानि की सूचना नहीं है.
यमुना एक्सप्रेसवे पर रबूपुरा थाना क्षेत्र के फलैदा कट के पास की इस घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस इसकी पड़ताल में जुट गई है. कार में आग क्यों लगी, इसका पता लगाया जा रहा है. एक्सप्रेसवे पर चलती कार के आग का गोला बनने का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. हालांकि कार में आग क्यों लगी, इसका पता नहीं चल रहा है. संभवतः कार में किसी खराबी की वजह से आग लगी. इसका ड्राइवर समय रहते बाहर निकल गया था, इसलिए किसी के भी घायल होने की सूचना नहीं है.
थाना नौहझील क्षेत्र में रात 3 बजे ये हादसा हुआ थाबता दें कि यह कोई पहला मामला नहीं है जब यमुना एक्सप्रेसवे इसी तरह की घटना घटी हो. इस साल फरवरी महीने में मथुरा में यमुना एक्सप्रेसवे पर दौड़ती बस में आग लग गई थी, जिससे हड़कंप मच गया था. पता चला कि ये बस दिल्ली से आगरा की ओर जा रही थी. किसी तरह सवारियों ने बस से कूदकर अपनी जान बचाई थी. थाना नौहझील क्षेत्र में रात 3 बजे ये हादसा हुआ था.
माइलस्टोन 68 के समीप की ये घटना थीतब कुछ लोगों का कहना था कि चलती बस का अचानक टायर फटा, जिसके बाद बस में अचानक आग पकड़ ली. इलाका पुलिस और फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर किसी तरह आग पर काबू पाया. यमुना एक्सप्रेसवे के माइलस्टोन 68 के समीप की ये घटना थी.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 3, 2025

फर्रुखाबाद नर्सरी : पिटोनिया से लेकर गजेनिया तक, फूलों से गुलजार हुई फर्रुखाबाद की ये नर्सरी, जानें लोकेशन

फर्रुखाबाद में सर्दियों के मौसम में फूलों की खुशबू भरने के लिए कई प्रकार के फूलों की पौधें…

Telangana Tribal College Students Block Highway Over College Mismanagement
Top StoriesNov 3, 2025

तेलंगाना जनजातीय महाविद्यालय के विद्यार्थी महाविद्यालय के प्रबंधन के कारण हाईवे को रोक दिया

हैदराबाद: तेलंगाना जनजातीय कल्याण आवासीय डिग्री महिला कॉलेज, शादनगर की कई लड़की छात्राएं रविवार सुबह शादनगर में राष्ट्रीय…

perfGogleBtn
Uttar PradeshNov 3, 2025

सेहत रखें फिट, कमाई में हिट…नवंबर में उगाएं ये 5 हरे साग, देखते ही टूट पड़ते हैं लोग, ऑल टाइम फेवरेट

नवंबर महीना किसानों और बागवानों के लिए साग उगाने का सुनहरा समय होता है. थोड़ी सी मेहनत और…

Scroll to Top