Health

mouth ulcers to piles this fruit is cure for various health issues considered treasure of Ayurveda how to use | मुंह के छाले से लेकर बवासीर जैसी परेशानियों का काल है ये फल, माना जाता है आयुर्वेद का अनमोल खजाना, जानें सेवन का तरीका



आयुर्वेद में हजारों वर्षों से इस्तेमाल होने वाली औषधियों में माजूफल की खास जगह है. यह एक नेचुरल औषधि है, जो ओक के पेड़ों पर कीटों के कारण बनने वाली गांठों से बनती है. माजूफल अपने कसैले, एंटीबैक्टीरियल, एंटी-फंगल और एंटीऑक्सीडेंट गुणों के कारण स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद मानी जाती है.
यह पेट, त्वचा, दांत, गला और महिलाओं से जुड़ी कई समस्याओं के इलाज में उपयोगी है. आयुर्वेदाचार्य माजूफल को घरेलू औषधि का चमत्कारी खजाना कहते हैं. इसका सही तरीके से और सीमित मात्रा में इस्तेमाल करने से कई रोगों से राहत मिल सकती है. आइए जानते हैं माजूफल के लाभ और इसके उपयोग के आसान नुस्खे.
इसे भी पढ़ें- पोषण से भरपूर गेहूं के जवारे, सेहत के लिए अमृत से कम नहीं, खाने से मिलते हैं ये जबरदस्त फायदे
पेट और पाचन से जुड़ी समस्याओं में लाभकारी
माजूफल का कसैला गुण पेट को मजबूत करता है और दस्त, पेचिश, आंतों की सूजन जैसी समस्याओं से राहत देता है. इसका पाउडर दालचीनी के साथ लेने से बार-बार शौच और चिपचिपे मल की शिकायत कम होती है. रोजाना इसका काढ़ा पीने से पाचन तंत्र बेहतर रहता है.
दांत और मुंह की देखभाल में असरदार
माजूफल का चूर्ण या काढ़ा मुंह के छाले, मसूड़ों की सूजन और दांतों से खून बहने में बेहद उपयोगी है. इसे फिटकरी या सुपारी के साथ मंजन की तरह प्रयोग करने से मुंह की दुर्गंध और पायरिया से राहत मिलती है.
त्वचा की समस्याओं के लिए उपयोगी
माजूफल का लेप त्वचा के घाव, मुंहासे, खुजली और झाइयों को दूर करने में सहायक है. सिरके के साथ मिलाकर इसे चेहरे पर लगाने से त्वचा साफ और चमकदार बनती है.
महिला रोगों में प्रभावी इलाज
महिलाओं की ओवेरियन सिस्ट और बच्चेदानी की गांठों के लिए माजूफल, जैतून का सूखा फल और गुलाबी फिटकरी का पाउडर कारगर है. इसे गुनगुने पानी और नींबू के साथ सुबह खाली पेट लेने से लाभ मिलता है. ल्यूकोरिया (सफेद पानी) के लिए भी माजूफल, लोधरा, मोचरस, नागकेसर और मिश्री का मिश्रण रामबाण है.
गले, बवासीर और मधुमेह में लाभदायक
माजूफल का काढ़ा गरारे करने से गले की खराश, टॉन्सिल और मुंह के संक्रमण में राहत मिलती है. बवासीर में इसका काढ़ा या लेप दर्द और सूजन को कम करता है. 
अन्य उपयोग और सावधानियां
माजूफल मूत्र संक्रमण, बाल झड़ने और घाव भरने में भी लाभदायक है. इसका 1-2 ग्राम चूर्ण शहद या पानी के साथ लिया जा सकता है. हालांकि, गर्भवती महिलाएं इसका सेवन न करें, क्योंकि इससे गर्भपात का खतरा हो सकता है. अधिक मात्रा में सेवन करने से कब्ज की समस्या हो सकती है.
-एजेंसी-Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.



Source link

You Missed

PM Modi On NDA's Bihar Win
Top StoriesNov 14, 2025

PM Modi On NDA’s Bihar Win

New Delhi : Prime Minister Narendra Modi on Friday termed the NDA’s landslide win in the Bihar assembly…

Scroll to Top