Health

मोतियाबिंद के लक्षण | motiyabind ke lakshan | Symptoms of Cataract | sign of motiyabind



मोतियाबिंद आंखों की गंभीर बीमारी है. इस बीमारी में आंख की लेंस धुंधली हो जाती है जिस वजह से सही से दिखाई नहीं देता है. पहले के समय में बुजुर्गों में मोतियाबिंद की समस्या देखने को मिलती थी, लेकिन आज के समय में यंग लोगों में मोतियाबिंद की समस्या देखने को मिल रही हैं. दरअसल लंबे समय तक धूप में रहने, गलत खानपान की वजह से मोतियाबिंद की समस्या हो सकती है. मोतियाबिंद होने पर कुछ लक्षण नजर आते हैं.
धुंधला दिखना अगर आपको धुंधला नजर आ रहा है तो यह मोतियाबिंद का संकेत हो सकता है. धुंधला दिखने पर आपको डॉक्टर के पास जाना चाहिए. कुछ लोग धुंधला दिखने पर भी डॉक्टर के पास नहीं जाते हैं जिस वह मोतियाबिंद की समस्या गंभीर हो जाती है. अगर आपको धुंधला दिखता है तो आपको डॉक्टर के पास जाना चाहिए. आज के समय में मोतियाबिंद का इलाज संभव है. इलाज की मदद से इस समस्या से निजात पाया जा सकता है. 
रात के समय या कम रोशनी में देखने में दिक्कत रात के समय या फिर हल्की रोशनी में किसी भी चीज को देखने में दिक्कत होना मोतियाबिंद का संकेत हो सकता है. अगर हल्की रोशनी में चीजे आसानी से नहीं दिख रही हैं तो यह मोतियाबिंद का संकेत हो सकता है. इस संकेत को नजरअंदाज ना करें तुरंत डॉक्टर के पास जाएं.
रंग का फीका दिखना किसी भी चीज का रंग फीका नजर आता है तो यह मोतियाबिंद का संकेत हो सकता है. आंखों से आपको हर चीज पीली-पीली नजर आ रही हैं तो भी यह मोतियाबिंद का बड़ा संकेत हो सकता है. 
Disclaimer प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है.  Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.



Source link

You Missed

J&K doctors under probe, agencies on hot chase of terror modules
Top StoriesNov 13, 2025

जम्मू-कश्मीर के डॉक्टरों पर जांच, आतंकवादी मॉड्यूलों की तलाश में एजेंसियां तेजी से कार्रवाई कर रही हैं।

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर पुलिस और खुफिया एजेंसियों ने एक ‘व्हाइट कॉलर’ राज्य-स्तरीय आतंकवादी मॉड्यूल के बusting के बाद, जिसमें…

authorimg
Uttar PradeshNov 13, 2025

लखनऊ समाचार: उत्तर प्रदेश एटीएस ने कानपुर से एक डॉक्टर को उठाया, जैश की लेडी कमांडर डॉ शाहीन का रहा है करीबी

उत्तर प्रदेश एटीएस ने कानपुर से एक डॉक्टर को हिरासत में लिया, जो जैश की लेडी कमांडर डॉ.…

Scroll to Top