Entertainment

Most Weird Reality TV Show Naked and Afraid Where Couple Live Nude Together for 21 Days | बाप रे बाप! ये शो देखकर पकड़ लेंगे सिर, बिना कपड़ों के 21 रातें साथ बिताते हैं कपल



नई दिल्ली: रियलिटी शोज का क्रेज काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है. मेकर्स भी इस मामले में अजब-अनूठे प्रयोग करने लग गए हैं. आज हम आपको एक बहुत अजीब रियलिटी टीवी शो के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें एक लड़का और लड़की पहली बार एक दूसरे से पूरी तरह न्यूड होकर मिलते हैं और उन्हें इसी अवस्था में 21 दिन साथ गुजारने होते हैं.
21 दिन तक न्यूड रहते हैं कपलअगर आप सोच रहे हैं कि इस शो में कुछ ऐसा-वैसा होता है तो आप पूरी तरह गलत हैं. क्योंकि ये असल में एक सर्वाइवल शो है जिसमें कपल साथ में बिना किसी सपोर्ट के आपको 21 दिन तक बीहड़ जंगल में गुजारने होते हैं. कंटेस्टेंट्स के पास न तो रहने के लिए छत होती है और ना ही खाने के लिए खाना. उनके बदन पर कपड़े तक नहीं होते हैं.
जंगल में अकेले बिताते हैं रातेंहर चीज का इंतजाम कंटेस्टेंट्स को खुद ही करना होता है. ऐसे में उनके लिए साथ में 21 दिन गुजार पाना एक बड़ी चुनौती हो जाती है. मौसम की मार, जंगल के जहरीले कीड़े-मकोड़े और जंगली जानवरों से बचने के अलावा खुद के लिए रहने और खाने का बंदोबस्त करना भी एक बड़ी चुनौती बन जाता है. टास्क इतना मुश्किल होता है कि कई कंटेस्टेंट बीच में ही शो छोड़ देते हैं.
कहां प्रसारित होता है ये शो?अब अगर आप ये सोच रहे हैं कि इस शो को आप कहां देख सकते हैं, तो आपको बता दें कि इस शो का प्रसारण डिस्कवरी चैनल पर किया जाता है. शो का नाम है- नेकेड एंड अफ्रेड. शो शुरू होते वक्त हर कंटेस्टेंट को अपने साथ सिर्फ एक ही उपयोगी उपकरण साथ में ले जाने की इजाजत होती है. इसमें माचिस, कुल्हाड़ी या लाइटर जैसी चीजें शामिल होती हैं.
कैसी है इस शो की फैन फॉलोइंग?बता दें कि ये एक इंटरनेशनल कॉन्सेप्ट है और इस शो को अभी तक कई देशों में शूट किया जा चुका है. हालांकि इस शो में कोई होस्ट नहीं होता है और कंटेस्टेंट्स के साथ में सिर्फ एक कैमरामैन को जाने की इजाजत होती है. इस शो के अभी तक कई एपिसोड रिलीज किए जा चुके हैं और इसकी फैन फॉलोइंग भी काफी तगड़ी है.
न्यूडिटी और वाइल्ड क्लिप से भरपूरये शो न्यूडिटी और वाइल्ड क्लिप से भरा है. हालांकि मेकर्स अधिकतर विजुअल ब्लर कर देते हैं लेकिन फिर भी न्यूडिटी शो का एक हिस्सा है. इस शो को आप अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर भी देख सकते हैं जहां इसके अधिकतर क्लिप सेंसर नहीं किए जाते. शो का कॉन्सेप्ट ऐसा है कि यहां पर हम आपको इसकी तस्वीरें भी नहीं दिखा सकते हैं.
ये भी पढ़ें: अनुज-अनुपमा एक कमरे में बिताएंगे रात, वनराज वन नाइट स्टैंड पर लेगा चुटकी
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें



Source link

You Missed

Oil minister Puri trashes claims of biofuel harming engines; says E20 petrol safe, eco-friendly
Top StoriesSep 16, 2025

तेल मंत्री पुरी ने बायोफ्यूल इंजनों को नुकसान पहुंचाने के दावों को खारिज किया; कहा, ई20 पेट्रोल सुरक्षित, पर्यावरण अनुकूल

नई दिल्ली: तेल मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने मंगलवार को बायोफ्यूल्स के कारण वाहन इंजनों को नुकसान पहुंचाने…

NATO faces pressure for Ukraine no-fly zone as Trump seeks peace deal
WorldnewsSep 16, 2025

एनएटओ को यूक्रेन में नो-फ्लाइट ज़ोन के लिए दबाव का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि ट्रंप शांति समझौते की तलाश में हैं

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर झेलेंस्की अगले सप्ताह संयुक्त राष्ट्र महासभा के दौरान मिल…

Luigi Mangione's Family: All About His Parents, Cousin & Other Relatives
HollywoodSep 16, 2025

हॉलीवुड लाइफ: उसके माता-पिता, चाचा और रिश्तेदारों के बारे में सब कुछ

लुइज़ी मैंगियोने नामक संदिग्ध, जिन्हें यूनाइटेड हेल्थकेयर के सीईओ ब्रायन थॉम्पसन की हत्या के लिए आरोपित किया गया…

Scroll to Top