Sports

Most ODI centuries against Australia Sachin Tendulkar Virat Kohli Rohit Sharma IND vs AUS | IND vs AUS: चेन्नई वनडे में होगा बड़ा कमाल? इस दिग्गज क्रिकेटर की बराबरी कर सकते हैं रोहित-कोहली



India vs Australia, 3rd ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चेन्नई में सीरीज का निर्णायक मुकाबला खेला जाना है. पिछले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को बड़े अंतर से हराकर सीरीज में अच्छी वापसी की थी. ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 10 विकेट से हराकर सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है. अब टीम इंडिया नजरें चेन्नई में जीत हासिल कर सीरीज 2-1 से अपने नाम करने पर होंगी. इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा और बल्लेबाज विराट कोहली दोनों के ही पास एक दिग्गज क्रिकेटर की बराबरी करने का मौका है. कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
इस दिग्गज की बराबरी कर सकते हैं रोहित-कोहली 
चेन्नई के खिलाफ खेले जाने वाले पहले तीसरे वनडे मैच में कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों के पास ही यह मौका है कि वह भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के एक बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर लें. सचिन तेंदुलकर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में कुल 9 शतक लगाए हैं जबकि रोहित और कोहली के नाम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8-8 शतक हैं. ऐसे में दोनों के पास सचिन के 9 शतकों की बराबरी करने का शानदार मौका है. 
इस रिकॉर्ड को तोड़ेंगे रोहित-कोहली!
हालांकि, इस मैच में अगर इन दोनों बल्लेबाजों के बल्ले से शतक निकलता है तो सचिन के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा शतकों की बराबरी कर लेंगे लेकिन आने वाले समय में यह रिकॉर्ड तोड़ने के दोनों ही बल्लेबाजों के पास अच्छा मौका होगा. इसके लिए दोनों ही बल्लेबाजों को लंबे समय का इंतजार करना होगा क्योंकि अभी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिर्फ एक ही वनडे मैच बचा है.
तीसरे वनडे के लिए के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड: 
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, जयदेव उनादकट. 
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे



Source link

You Missed

'NATO एयरस्पेस में घुसे रूसी फाइटर को तुरंत मार गिराओ' ट्रंप ने दिया फ्री-हैंड
Heavy Rains Damage Crops On 30.85 Lakh Acres In Maharashtra, 13 Dead In Week
Top StoriesSep 24, 2025

महाराष्ट्र में 30.85 लाख एकड़ में फसलें नुकसान पहुंचाने वाली भारी बारिश, एक सप्ताह में 13 लोगों की मौत

महाराष्ट्र में 1 से 22 सितंबर के बीच हुई भारी वर्षा ने कृषि को व्यापक नुकसान पहुंचाया है,…

authorimg
Uttar PradeshSep 24, 2025

“खुदा की शान में अगर जान देनी है तो मुझे भी दे दीजिए”, आई लव मोहम्मद मामले में बोले मौलाना तौकीर रजा

उत्तर प्रदेश में ‘आई लव मोहम्मद’ विवाद: प्रदेश भर में हंगामा, पुलिस ने कई जगहों पर कार्रवाई की…

Scroll to Top