Most Expensive Overs in IPL History: आईपीएल में हर साल कई हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिलते हैं. इस सीजन में भी हमने एक पारी में 200 से ज्यादा रन बनते देखें है और इतना ही बड़ा स्कोर रन चेज होता देखा है. इस लीग में हर साल कई तोबड़तोड़ पारियां देखने को मिलती हैं. फैंस को तो ये पारियां काफी पसंद आती हैं, लेकिन बॉलर के लिए गेंदबाज करना काफी मुश्किल हो जाता है. आज हम आपको ऐसे ही 3 ओवर्स के बारे में बताएंगे, जिसमें बल्लेबाजों ने खूब रन बनाए थे, ये आईपीएल इतिहास के 3 सबसे बड़े ओवर्स भी हैं.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
परविंदर अवाना (साल-2014)
2014 आईपीएल में सुरेश रैना ने पंजाब के गेंदबाज परविंदर अवाना के एक ओवर में 33 रन बनाए थे. ये आईपीएल इतिहास का तीसरा सबसे महंगा ओवर है. 2014 के क्वालीफायर 2 के मुकाबले में चेन्नई का सामना किंग्स इलेवन पंजाब से हुआ था, इस मैच में चेन्नई को हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन रैना ने अपनी इस धमाकेदार पारी से सभी का दिल जीत लिया था. पारी के छठे ओवर में परविंदर अवाना गेंदबाजी के लिए आए थे और सुरेश रैना ने उनके ओवर में कुल 33 रन बटोरे थे. इस ओवर में रैना ने 5 चौके और 2 छक्के लगाए थे.
हर्षल पटेल (साल-2021)
आईपीएल 2021 में चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेले गए मैच में रवींद्र जडेजा ने एक ओवर में 37 रन बनाए थे. जडेजा ने आरसीबी के हर्षल पटेल के खिलाफ ये कारनामा किया था. जडेजा ने इस ओवर में 5 छक्के जड़े और एक चौका लगाया था. इस मैच में रवींद्र जडेजा ने 221.43 के स्ट्राइक रेट से सिर्फ 28 गेंदों में 62 रन बनाए थे. चेन्नई सुपर किंग्स की पारी के आखिरी ओवर में रवींद्र जडेजा के सामने हर्षल पटेल थे. जडेजा ने हर्षल के खिलाफ 5 छक्के जड़कर चेन्नई सुपर किंग्स को 191 के स्कोर तक पहुंचाया था और एक ओवर में 5 छक्के लगाने वाले आईपीएल इतिहास के तीसरे खिलाड़ी बने थे.
प्रशांत परमेश्वरन (साल-2011)
IPL के इतिहास में सबसे महंगा ओवर 2011 में फेंका गया था. 8 मई 2011 को आईपीएल के चौथे सीजन में कोच्चि टस्कर्स का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम से हुआ था. इस मैच के एक ओवर में 37 रन बने थे और ये कारनामा क्रिस गेल ने किया था. उन्होंने पारी के तीसरे ओवर में प्रशांत परमेश्वरन के खिलाफ जबरदस्त बल्लेबाजी की और परमेश्वरन के एक ओवर में 4 छक्के और 3 चौके लगाते हुए कुल 37 बनाए. इस ओवर में 1 रन नो बॉल का भी था. इस ओवर में 6, नो बॉल+ 6, 4, 4, 6, 6, 4 रन बने थे. मैच में रनों का पीछा करते हुए गेल ने ये ताबड़तोड़ पारी खेली थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|
Nitish Kumar to swear in for 10th term, NDA gears up for fresh power play
JD(U) leaders likely to be part of the cabinet include Bijendra Prasad Yadav, Vijay Kumar Choudhary, Shrowan Kumar,…

