Most dangerous opener got chance in playing XI now bowlers will be seen begging for mercy AUS vs WI T20 series | सबसे खूंखार ओपनर को Playing XI में मिला मौका, अब रहम की भीख मांगते हुए नजर आएंगे गेंदबाज!

admin

Most dangerous opener got chance in playing XI now bowlers will be seen begging for mercy AUS vs WI T20 series | सबसे खूंखार ओपनर को Playing XI में मिला मौका, अब रहम की भीख मांगते हुए नजर आएंगे गेंदबाज!



West Indies vs Australia 1st T20I: वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला सोमवार को खेला जाएगा. 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-0 की जीत के बाद कंगारू टीम की नजर टी20 सीरीज पर भी कब्जा करने की है. उसने पहले मुकाबले के लिए अपनी प्लेइंग-11 का ऐलान कर दिया है. आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने वाले विस्फोटक ओपनर जैक फ्रेजर मैकगर्क को जगह दी है.
यह खिलाड़ी हुआ चोटिल
मैथ्यू शॉर्ट के कैरेबियाई टी20 दौरे से बाहर होने के बाद जेक फ्रेजर मैकगर्क वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 मैच में पारी की शुरुआत करेंगे. ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 मैच के लिए प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है. यह मैच भारतीय समय के अनुसार सोमवार सुबह 5 बजकर 30 मिनट पर सबीना पार्क में खेला जाएगा. मैकगर्क को कैरेबियाई दौरे के लिए देर से बुलाया गया है. शुरुआत में मैकगर्क को 16 सदस्यीय टीम से बाहर रखा गया था, लेकिन इसके बाद उन्हें स्पेंसर जॉनसन की जगह टीम में बुलाया गया.
मिचेल ओवन को पहली बार मौका
इस मुकाबले के साथ मिचेल ओवेन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर डेब्यू करने जा रहे हैं. वह मध्यक्रम में खेलेंगे. मिचेल ओवेन पिछले साल होबार्ट के पहले बिग बैश खिताब के हीरो रहे थे. ऑस्ट्रेलिया को वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मुकाबलों की टी20 सीरीज खेलनी है, जिससे पहले जमैका में ट्रेनिंग के बाद मैट शॉर्ट की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया. ऐसे में उन्हें वापस ऑस्ट्रेलिया लौटना पड़ गया. 
टिम डेविड चोटिल
वहीं, दूसरी ओर टिम डेविड को आईपीएल-2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) की ओर से खेलते हुए हैमस्ट्रिंग की चोट लगी. वह इससे उबर रहे हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे मैच में कूपर कोनोली सातवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे.  ऑस्ट्रेलिया ने ट्रैविस हेड, एलेक्स कैरी के साथ पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क और जोश हेजलवुड सहित कई वरिष्ठ खिलाड़ियों को आराम दिया है.
ये भी पढ़ें: कौन हैं स्मृति मंधाना के बॉयफ्रेंड? बर्थडे पर यूं लुटाया स्टार क्रिकेटर पर प्यार, फिल्मी है लव स्टोरी
मिचेल मार्श ने क्या कहा?
ऑस्ट्रेलिया के टी20 अंतरराष्ट्रीय कप्तान मिचेल मार्श ने क्रिकेटडॉटकॉमडॉटएयू से बातचीत में कहा, हम हमेशा यही सोचते हैं कि ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. हमारा लक्ष्य सीरीज जीतना है. यही हमारी टीम का कल्चर है। हम इसी सोच के साथ आगे बढ़ना चाहते हैं. इस सीरीज में कुछ खिलाड़ियों को मौके मिलेंगे. कुछ मुख्य खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. हम चाहते हैं कि खिलाड़ी फ्लेक्सिबल हों. वे टीम भावना दिखाएं. कोई भी खिलाड़ी यह महसूस न करे कि उसे खुद को साबित करना है. हमारे पास एक मजबूत टीम है.
पहले टी20 मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन
मिचेल मार्श (कप्तान), जेक फ्रेजर-मैकगर्क, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल ओवेन, कूपर कोनोली, बेन ड्वारशुइस, सीन एबॉट, नाथन एलिस, एडम जम्पा.
FAQ:1. जैक फ्रेजर मैकगर्क आईपीएल में किस टीम के लिए खेलते हैं?उत्तर: जैक फ्रेजर मैकगर्क आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हैं.
2. टी20 में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कप्तान कौन हैं?उत्तर: टी20 फॉर्मेट में ऑलराउंडर मिचेल मार्श ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कप्तान हैं.
3. ऑस्ट्रेलिया ने कितनी बार टी20 वर्ल्ड कप को जीता है.उत्तर: ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ एक बार 2021 में टी20 वर्ल्ड कप को जीता है. कंगारू टीम 2010 में इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल हार गई थी.



Source link