Belgium vs Morocco FIFA World Cup 2022: फीफा वर्ल्ड कप 2022 में फैंस को रोज ही रोमांचक मुकाबले में देखने को मिल रहे हैं. मोरक्को ने बेल्जियम को 2-0 से हरा दिया है. फीफा वर्ल्ड कप 2022 में ये तीसरा बड़ा उलटफेर है. इससे पहले अर्जेंटीना को सऊदी अरब ने पटखनी दी थी. वहीं, इसी वर्ल्ड कप में जापान ने जर्मनी को पटखनी दी थी. मोरक्को के प्लेयर्स ने बहुत ही शानदार खेल दिखाया और बेल्जियम को गोल करने का कोई मौका नहीं दिया.
मोरक्को ने जीता मैच
फीफा रैंकिंग में बेल्जियम टीम दूसरे स्थान पर काबिज है. जबकि मोरक्को की रैंकिंग 22वीं है. मोरक्को के लिए अब्देलहमीद साबिरी ने पहला गोल किया. इसके बाद टीम को हौंसले बुलंद हो गए और उसके बाद जकारिया अबुखलाल ने शानदार गोल किया. वहीं, दूसरी तरफ बेल्जियम के प्लेयर्स गोल करने के लिए तरसते रहे.
#FIFAWorldCup
— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) November 27, 2022
दोनों टीमों की स्टार्टिंग इलेवन:
बेल्जियम: थिबाउट कोर्त्वा (गोलकीपर), टिमोथी कास्टाग्ने, जान वर्टोंघेन, टोबी एल्डरविरेल्ड, थॉमस म्युनियर, एक्सल विटसेल, अमादौ ओनाना, थोरगन हजार्ड, केविन डी ब्रुइन, ईडन हजार्ड (कप्तान), मिची बत्सुआई.
मोरक्को: यासिन बूनौ (गोलकीपर), अशरफ हकीमी, नूस्सैर मजरौई, सोफियान अमरबात, नायेफ अगुएर्ड, रोमेन सैस (कप्तान), हाकिम जिएच, अज्जदीन ओनाही, सेलिम अमाल्लाह, सौफियान बाउफल, यूसुफ एन-नेसरी.
No confusion over CM face, says Tejashwi
PATNA: RJD leader Tejashwi Prasad Yadav on Tuesday dismissed speculation over the INDIA Bloc’s chief ministerial face in…