Health

morning skin care routine for oily skin and melasma that celebrity follows samp | Skin Care: ऑयली स्किन और झाइयों का इलाज ऐसे करते हैं सेलिब्रिटी, तभी रहती है चेहरे पर चमक



आम इंसान हो या फिर कोई सेलिब्रिटी, किसी को भी ऑयली स्किन और झाइयों का सामना करना पड़ सकता है. मगर इसके बावजूद सेलिब्रिटीज अपनी स्किन को ग्लोइंग और बेदाग कैसे रख लेते हैं. शायद आपके मन में भी यह सवाल उठता होगा. इसलिए हम आपके लिए वो स्किन केयर रुटीन (best skin care routine) लेकर आए हैं, जिसकी मदद से सेलिब्रिटीज अपनी ऑयली स्किन और झाइयों का इलाज करते हैं.
 Morning Skin Care Routine: ऑयली स्किन और झाइयों के लिए मॉर्निंग स्किन केयर रुटीनCandace Marino एक सेलिब्रिटी स्किन केयर एक्सपर्ट हैं, जो हॉलीवुड के कई सेलिब्रिटीज को स्किन केयर टिप्स देती हैं. उन्होंने ऑयली स्किन और झाइयों को दूर करने के लिए मॉर्निंग स्किन केयर रुटीन बताया.
1. क्लींजर को ऐसे करें इस्तेमालस्किन एक्सपर्ट का कहना है कि ऑयली स्किन से छुटकारा पाने के लिए चेहरे को सही तरीके से साफ करना बहुत जरूरी है. इसके लिए आप किसी अच्छे क्लींजर का चुनाव करें और चेहरे पर कुछ देर मसाज करें. अब मसाज करने के बाद क्लींजर को किसी मास्क की तरह कुछ मिनट रहने दें और फिर फेस वॉश करें.
2. मल्टीटास्किंग टोनर का इस्तेमालआपको ऑयली स्किन के लिए मल्टीटास्किंग टोनर का इस्तेमाल करना चाहिए. जिसमें एक्सफोलिएटिंग और हाइड्रेटिंग दोनों गुण हों. इससे आपके चेहरे की डेड स्किन सेल्स हटने के साथ नमी भी मिलेगी.
3. सीरम और मॉइश्चराइजर से पहले लगाएं आई क्रीमएक्सपर्ट के मुताबिक, आई क्रीम लगाने के बाद कुछ लोगों को जलन महसूस होने लगती है. जो कि एसिड के बाद उसका इस्तेमाल करने पर होती है. इसलिए आप सीरम और मॉइश्चराइजर से पहले ही आई क्रीम का इस्तेमाल करें.
4. विटामिन-सी का ध्यान रखेंझाइयों का इलाज करना सबसे मुश्किल काम है, हालांकि इसे सही स्किन केयर रुटीन की मदद से काफी हद तक कम किया जा सकता है. इसके लिए आपको ऐसे फेस सीरम का इस्तेमाल करना चाहिए, जिसमें विटामिन सी और अन्य एंटीऑक्सीडेंट्स शामिल हों. यह एंटीऑक्सीडेंट्स त्वचा को नुकसान पहुंचाने वाले फ्री रेडिकल को खत्म करते हैं.
5. झाइयों के लिए लगाएं रेटिनॉलएक्सपर्ट के मुताबिक, झाइयां कम करने के लिए आपको रेटिनोल का इस्तेमाल करना चाहिए. लेकिन ध्यान रखें कि रेटिनॉल का इस्तेमाल उसी दिन करें, जिस दिन आपको धूप में या घर से बाहर नहीं जाना हो.
6. सनस्क्रीन का इस्तेमालएक्सपर्ट कहती हैं कि धूप के कारण स्किन डैमेज हो जाती है. जिससे ऑयली स्किन और झाइयां बढ़ने लगती है. इसलिए स्किन को जवान बनाए रखने के लिए सनस्क्रीन का इस्तेमाल करना ना भूलें.
Disclaimerइस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshSep 17, 2025

नोएडा में फ्लैट बेचना है या रखना? जानिए अक्षत श्रीवास्तव की सलाह पर नोएडा के एक्सपर्ट्स की चौंकाने वाली राय।

नोएडा-गुरुग्राम में फ्लैट खरीदने का सपना हर किसी के लिए बड़ा होता है, लेकिन फाइनेंस एक्सपर्ट अक्षत श्रीवास्तव…

HC Fines AP Council Chairman Rs.10,000 for Delay in Affidavit
Top StoriesSep 17, 2025

एचसी ने आरपी स्कूल काउंसिल चेयरमैन को दस हजार रुपये का जुर्माना लगाया क्योंकि वह हलफनामे में देरी की

विजयवाड़ा: आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय ने आरपीईएल के अध्यक्ष को ₹10,000 की राशि के रूप में जुर्माना लगाया…

Scroll to Top