Uttar Pradesh

Moradabad News: निर्यात बीमा में मुरादाबाद को मिला पहला स्थान, 22 करोड़ रुपए रहा रेवेन्यू



रिपोर्ट- पीयूष शर्मा

मुरादाबाद. हस्तशिल्प निर्यातकों को पेमेंट का सुरक्षा कवर देकर इसके प्रीमियम के जरिये आमदनी प्राप्त करने में ईसीजीसी (भारतीय निर्यात ऋण गारंटी निगम) की मुरादाबाद शाखा ने प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त करके एक रिकार्ड बनाया है. इस मामले में कानपुर को दूसरा और आगरा शाखा को तीसरा स्थान मिला है. ईसीजीसी मुरादाबाद शाखा के प्रबंधक सुभाष कुमार झा ने वर्ष 2022-23 के जारी हुए आंकड़ों का हवाला देकर बताया कि मुरादाबाद में पेमेंट कवर की पॉलिसी प्राप्त करने वाले निर्यातकों की तरफ से मिला प्रीमियम प्रदेश में सबसे अधिक दर्ज किया गया है.

कानपुर शाखा को मिला दूसरा स्थान

झा ने बताया कि मुरादाबाद ब्रांच ने प्रदेश में सर्वाधिक 22 करोड़ की धनराशि प्राप्त की है. मुरादाबाद में 2022-23 के दौरान पेमेंट के बीमा की 275 पॉलिसी ली गईं, जो पिछले साल से 56 अधिक हैं. पॉलिसी से 17.80 करोड़ की आमदनी के साथ ईसीजीसी की कानपुर शाखा यूपी में दूसरे नंबर पर रही. आगरा में 14.13 करोड़ की आमदनी हुई. यह तीसरे स्थान पर रहा.

नोएडा शाखा का रेवेन्यू महज 13.94 करोड़ 

यूपी से निर्यात में नोएडा की अच्छी भागीदारी के बावजूद ईजीसीसी की नोएडा शाखा का रेवेन्यू महज 13.94 करोड़ पर ठिठका, जबकि, 12.12 करोड़ की आय के साथ बनारस शाखा प्रदेश में पांचवें नंबर पर रही. सुभाष कुमार झा ने बताया कि लगातार कई वर्षों से ईसीजीसी कानपुर शाखा प्रदेश में अव्वल दर्ज हो रही थी. पिछले वर्ष सर्वाधिक 17 करोड़ आमदनी के साथ मुरादाबाद प्रथम रहा था. इस बार मुरादाबाद शाखा की आमदनी ने एक नया रिकार्ड बना दिया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Latest hindi news, Moradabad News, UP newsFIRST PUBLISHED : April 26, 2023, 17:47 IST



Source link

You Missed

Scroll to Top