Uttar Pradesh

Moradabad News: नए साल पर स्वास्थ्य विभाग का तोहफा, अब हेल्थ ATM से मरीजों की होगी जांच 



पीयूष शर्मा/मुरादाबाद. मुरादाबाद में नए साल पर लोगों को सेहत का तोहफा मिलेगा. 20 जनवरी तक जिले में जगह-जगह पर 11 हेल्थ एटीएम स्थापित हो जाएंगे. खून और फौरन वाली जांचों के लिए अब आपको घबराने की जरूरत नहीं है. जिले के छह स्थानों पर स्वास्थ्य विभाग हेल्थ एटीएम लगाने जा रहा है. जिसमें मरीजों को फौरन जांच के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा.

पहले छह एटीएम तहसील मुख्यालय और बड़े कस्बों में लगाए जा रहे हैं. इन क्षेत्रों में यह व्यवस्था इसलिए कराई जा रही है कि उन्हें सही जांच मिल सके. पहले ठाकुरद्वारा, कांठ, बिलारी, डिलारी, मूंढापांडे और भोजपुर में लगाए जाएंगे. हेल्थ एटीएम के लिए माननीयों की निधि से 20 लाख रुपये दिए गए हैं. 10 लाख रुपये खनिज विभाग की ओर से जिलाधिकारी ने दिए हैं. इसमें एक-एक लैब टेक्नीशियन को बैठाया जाएगा. जो मरीज के खून का नमूना लेकर उस मशीन में लगा देंगे. इसके बाद रिपोर्ट मरीज को दे दी जाएगी. जांच कराने के बाद मरीज अपनी रिपोर्ट लेकर सीधे डाक्टर से मिल सकते हैं. जिससे उनका जांच के नाम पर समय बर्बाद नहीं होगा. जांच रिपोर्ट के आधार पर चिकित्सक उन्हें दवा लिख देंगे।

जनिए क्या मिलेगा फायदा?मरीजों को जल्दी रिपोर्ट मिल जाएगी.डिजिटल हेल्थ रिकार्ड मरीज का मशीन में सेव होगा.इस डाटा से स्वास्थ्य विभाग को भी बीमारी की जानकारी होगी.

किन-किन चीजों की होगी व्यवस्थाहीमोग्लोबिन स्ट्रिप, सुगर स्ट्रिप, एचबीए-1 सी, स्ट्रिप्स, लिपिड प्रोफाइल स्ट्रिप्स, ब्लड ग्रुपिंग रेपिड किट की रहेगी व्यवस्था.

जानिए मशीन से क्या-क्या होंगी जाचेंहीमोग्लोबिन, ब्लड ग्रुपिंग, कोविड एंटीजन, आंखों की जांच, शरीर का टेम्प्रेचर, ब्लड प्रेशर, शरीर का आक्सीजन, पल्स, हाइट, शरीर का वजन, शरीर में चर्बी, शरीर में पानी, हड्डी मास, शरीर में प्रोटीन, फैट फ्री वजन, कोलेस्ट्राल आदि 32 जांचें हो सकेंगी.

क्या कहते है अधिकारीमुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एमसी गर्ग ने न्यूज 18 लोकल को बताया कि हमारे यहां चिकित्सा व्यवस्थाएं काफी सुद्रढ़ है. इसके साथ ही शासन की प्राथमिकता के आधार पर और नए साल के मौके पर 11 हेल्थ एटीएम संचालित किए जाने और स्थापित किए जाने का कार्य प्रगति पर है. शीघ्र ही हम इन्हें क्रियाशील कर पाएंगे. हेल्थ एटीएम में सेल्फ सर्विस की सुविधा रहेगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Moradabad News, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : December 10, 2022, 13:01 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 11, 2025

दिल्ली का लाल किला या फिर आगरा का किला…कौन है ज्यादा महंगा? बनाने में कितनी आई थी लागत? यहां जानिए सबकुछ

आगरा का किला और दिल्ली का लाल किला देश की काफी महत्वपूर्ण धरोहर हैं। आगरा किला अकबर ने…

Scroll to Top