मुरादाबाद में मदरसे ने 13 साल की लड़की से वर्जिनिटी सर्टिफिकेट मांगा, अब 4 पर मुकदमा दर्ज
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक शर्मनाक और दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां जामिया असानुल बनात गर्ल्स मदरसा में 13 साल की लड़की से वर्जिनिटी सर्टिफिकेट मांगने का मामला सामने आया है। फिलहाल पुलिस एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
मामला थाना पाकबड़ा क्षेत्र के जामिया असानुल बनात गर्ल्स कॉलेज (मदरसा) का है। बच्ची के परिजनों ने आरोप लगाया कि एडमिशन सेल इंचार्ज शाहजहां, प्रधानाचार्य रहनुमा और अन्य स्टाफ ने बच्ची के चरित्र पर सवाल उठाए और कहा कि मेडिकल टेस्ट के बाद ही उसे प्रवेश दिया जाएगा।
पीड़ित परिवार मूल रूप से चंडीगढ़ का रहने वाला है, ने इस पूरे प्रकरण की शिकायत एसएसपी मुरादाबाद से की थी। शिकायत के बाद प्रशासन हरकत में आया। बच्ची के पिता ने अपना वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया, जिसमें उन्होंने मदरसा प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए थे।
छात्रा के पिता का आरोप है कि छात्रा से वर्जिनिटी सर्टिफिकेट मांगा गया। न जमा करने पर मदरसे से निकाल दिया। उन्होंने कहा- बेटी मेरे साथ अकेली थी, इसलिए मदरसे ने कहा कि उसका मेडिकल कराकर ले आओ, तभी एडमिशन होगा। अगर किसी कारण सर्टिफिकेट नहीं जमा किया गया तो उसे मदरसे से निकाल दिया जाएगा। पिता का आरोप है कि मदरसे ने मेरी बेटी का चरित्र हनन किया है।
इन धाराओं में दर्ज हुआ मुकदमा
पुलिस का कहना है कि डाक से 14 अक्टूबर को शिकायती पत्र मिला था। पत्र मिलने के बाद मामले की जांच की जा रही है। मामला पाकबड़ा क्षेत्र के जामिया असानुल बनात गर्ल कॉलेज (मदरसा) का है। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच के बाद एडमिशन सेल इंचार्ज शाहजहां, प्रधानाचार्य रहनुमा और अन्य कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। सभी आरोपियों के खिलाफ मामला BNS की धारा 79, 351(2), 352, 316(2) तथा लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम (POCSO Act) 2012 की धारा 11 और 12 के तहत दर्ज किया गया है।
पिता के साथ मदरसा में अभद्रता
बताया जा रहा है कि जब बच्ची के पिता ने इस तरह का सर्टिफिकेट देने से इनकार किया, तो मदरसे के स्टाफ ने उनके साथ अभद्रता की और उन्हें बाहर निकाल दिया। घटना के बाद परिजन न्याय की मांग को लेकर पुलिस के पास पहुंचे थे। अब पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

