Uttar Pradesh

Moradabad News: कभी टीवी सीरियल में एक्टिंग की, अब मंडी में आढ़त लगी रहीं प्रियंका



मुरादाबाद: परिवार के लिए उज्जवल व स्वर्णिम भविष्य को दांव पर लगाकर सपनों को भी कुर्बान कर प्रियंका नारी सशक्तीकरण की मिसाल पेश कर रही हैं. पुरुष एकाधिकार वाले कारोबार में कदम रखकर उन्होंने न सिर्फ अपना दम दिखाया, बल्कि मंडी में आढ़त चलाकर साबित कर दिया कि बेटियों के लिए आसमां दूर नहीं.पिता से विरासत में मिले कारोबार को चलाने के फर्ज ने प्रियंका के कदमों को सपनों की नगरी मुंबई छोड़कर मुरादाबाद आने के लिए विवश कर दिया. लाइनपार के सूर्यनगर की रहने वाली प्रियंका ने जब पिता मनोज कुमार शर्मा की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए पुरुषों के एकाधिकार वाले आढ़त के कारोबार में कदम रखा था तो उन्हें कई चुनौतियों से जूझना पड़ा.प्रियंका शर्मा ने न्यूज 18 लोकल को बताया कि पिता के बिजनेस को छोड़ना नहीं था. उसे संभालना था. उनकी 2014 में मृत्यु हो गई थी. जिसके बाद बड़ी बहन इस कारोबार को संभाल रही थी. फिर उनकी पुलिस में जॉब लग गई. कोई था नहीं तो मुझे मजबूरी में पिता के कारोबार को संभालने के लिए यहां आना पड़ा. अब इसे संभाल रही हूं.टीवी सीरियल में काम कर चुकी है प्रियंकाप्रियंका ने बताया कि मुंबई में मैंने टीवी सीरियल में सपोर्टिंग कैरेक्टर और क्राइम अलर्ट में मेन लीड का रोल किया था. इसके अलावा सावित्री बाई कॉलेज एंड हॉस्पिटल एपिसोड में नर्स का रोल किया था. इसमें मेन कैरेक्टर ही था. लेकिन सपोर्टिंग कैरेक्टर के रूप में रोल निभाया था. मैंने स्टार प्लस, कलर्स, एंड टीवी, दंगल इन चैनलों पर कार्य किया है. उसके बाद अब मैं यहां आकर अपने पिता के कारोबार को बढ़ावा दे रही हूं.मुंबई जाने का सपनाप्रियंका अपने पिता के कारोबार को बढ़ावा जरूर दे रही हैं. लेकिन उनके मन में अभी भी मुंबई जाकर अपना सपना पूरा करने की ललक कहीं ना कहीं बाकी है. उनका कहना है कि धीरे-धीरे इस कारोबार को संभाल कर मैं फिर से मुंबई जाना चाहती हूं. इसके अलावा मैं सभी लड़कियों को यह संदेश देना चाहती हूं कि वह किसी भी काम से पीछे ना हटे. लड़कियां किसी भी फील्ड में पीछे नहीं है. यदि आप मेहनत और लगन से किसी कारोबार में आगे बढ़ रहे हैं तो उसमें लग जाइए. जिसके बाद आपको कामयाबी जरूर मिलेगी.प्रियंका शर्मा ने हिंदू डिग्री कॉलेज से स्नातक की पढ़ाई की. परिवार में उनके अलावा तीन बहन और एक सबसे छोटा भाई है. पिता के निधन के बाद बड़ी बहन आढ़त चलाने के लिए आगे आईं और पढ़ाई भी जारी रखी. तब प्रियंका 10 वीं की परीक्षा दे रही थीं. 2016 में इंटर के बाद बेहतर भविष्य के लिए वह मुंबई चली गईं. वहां जल्द ही अच्छा प्लेटफार्म मिला. अब वो अपने पिता का कारोबार संभाल रही हैं.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : January 05, 2023, 15:53 IST



Source link

You Missed

Over 100 flights delayed as technical glitch cripples Delhi Air Traffic Control
Top StoriesNov 7, 2025

दिल्ली एयर ट्रैफिक नियंत्रण पर तकनीकी खराबी के कारण 100 से अधिक उड़ानें देरी से चलीं

भारत के सबसे व्यस्त हवाई अड्डे इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (आईजीआईए) पर शुक्रवार सुबह हवाई यात्रा लगभग…

Congress mocks PM as Trump reiterates mediation claim
Top StoriesNov 7, 2025

कांग्रेस ने पीएम को ट्रंप के मध्यस्थता दावे की पुनः पुष्टि के बाद निशाना बनाया

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए फिर से अपनी बात को दोहराया…

करण जौहर ने पिता संग अपने रिश्ते पर की बात, कहा- 'मैं कथक करता था और वो...'
Uttar PradeshNov 7, 2025

पानी की बचत, बंपर पैदावार, किसानों को 90% सब्सिडी पर मिल रहा पोर्टेबल स्प्रिंकलर सिस्टम, ऐसे उठाएं लाभ।

उत्तर प्रदेश के किसानों के लिए बड़ी राहत की घोषणा हुई है. प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (PMKSY) के…

Cong Jabs PM After Trump Repeats Claims
Top StoriesNov 7, 2025

कांग्रेस ने ट्रंप के दावों को दोहराने के बाद प्रधानमंत्री पर निशाना साधा है

नई दिल्ली: कांग्रेस ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला किया है, जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप…

Scroll to Top