Uttar Pradesh

मोरादाबाद समाचार: जीएसटी में कटौती के बाद लोगों को मिली राहत, दूध के दाम गिरे तो जनता ने कहा शुक्रिया मोदी जी

दीपावली से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जीएसटी 2.0 का तोहफा दिया है, जिससे दूध के दाम 4 रुपए प्रति लीटर कम हो गए हैं। इस निर्णय से ग्राहकों को बड़ी राहत मिली है और वे मोदी जी का धन्यवाद कर रहे हैं।

मुरादाबाद में दूध की डेयरी पर जाकर हमने ग्राहकों और दुकानदारों से बात की। पारस ने बताया कि पहले भैंस का दूध 62 रुपए लीटर में बिकता था, लेकिन अब उम्मीद है कि रेट कम हो गए हैं। एडवोकेट सुमित अग्रवाल ने बताया कि जीएसटी में जो पहले खुला हुआ दूध बिकता था, उसमें पहले भी जीएसटी निशुल्क थी। वह अभी भी निशुल्क है। अमूल का और पराग का जो दूध आता है या पराग का जो मट्ठा आता है या बटर आता है, उन सब चीजों पर पहले 5% जीएसटी ली जा रही थी, लेकिन अब उसे शून्य जीएसटी पर ला दिया गया है।

सुमित जायसवाल ने बताया कि वह प्रतिदिन दूध की खरीदारी करता है। पहले वह 64 रुपए लीटर लेता था, लेकिन अब उसका रेट घटकर 60 रुपए लीटर हो गया है, जिससे 4 रुपए का घाटा देखने को मिल रहा है। यह घाटा खुले दूध में उन्हें मिल रहा है, जिसमें उन्हें 4 रुपए की 1 लीटर दूध पर छूट मिली है।

दुकानदार रमाशंकर पांडे ने बताया कि पहले वह 64 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से दूध बेचता था, लेकिन अब उन्होंने 60 रुपए लीटर दूध बेचना शुरू कर दिया है। जब से मोदी जी ने जीएसटी कम की है, उन्होंने दूध के रेट में 4 रुपए की गिरावट कर दी है और ग्राहक भी इससे काफी खुश हैं कि मोदी जी ने उन्हें कई चीजों में जीएसटी की छूट दी है।

इस निर्णय से लोगों को बड़ी राहत मिली है और वे मोदी जी का धन्यवाद कर रहे हैं। यह पहल जो प्रधानमंत्री मोदी ने की है, बहुत अच्छी है और लोगों को इसका फायदा हो रहा है।

You Missed

Scroll to Top