पीयूष शर्मा/ मुरादाबाद. उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद में अवैध ई-रिक्शा लगातार बढ़ते जा रहे हैं. सड़कों पर अवैध ई-रिक्शा की वजह से जाम की समस्या से जूझना पड़ता है. जिसको लेकर तमाम लोग अवैध ई-रिक्शा पर कार्रवाई कराने को लेकर मुरादाबाद के शासन प्रशासन से मांग कर चुके हैं, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई थी.वहीं, अब ट्रैफिक पुलिस की तरफ से अवैध ई रिक्शा के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान में अवैध ई-रिक्शा को पकड़कर सीज करने की कार्रवाई की जा रही है. एसपी ट्रैफिक सुभाष चंद्र गंगवार ने बताया कि मुरादाबाद की ट्रैफिक पुलिस अवैध ई-रिक्शा के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. तो वहीं अब अभियान चलाकर ई-रिक्शा को पकड़ा जा रहा है और सीज करने की कार्रवाई की जा रही है.अवैध ई-रिक्शा के खिलाफ कार्रवाईएसपी ट्रैफिक सुभाष चंद्र गंगवार ने बताया कि इसके अलावा यातायात निदेशालय की तरफ से भी एक अभियान चल रहा है. जिसमें बिना हेलमेट तीन सवारी सहित आदि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. तो वहीं अब जिले में घूम रहे अवैध ई-रिक्शा को भी पकड़ कर उनके खिलाफ चीज करने की कार्रवाई की जा रही है..FIRST PUBLISHED : June 18, 2023, 12:33 IST
Source link

२८ लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी, ३५,००० स्वयंसेवकों के साथ विदेशी रामलीला की दिखेगी झांकी
अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां शुरू, 28 लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां…