Uttar Pradesh

Moradabad: मुरादाबाद में खाद की किल्लत, गेहूं की बुवाई को लेकर किसान परेशान



रिपोर्ट- पीयूष शर्मामुरादाबाद: असमय बारिश का होना किसानों के लिए संकट बन गया है. हाल ही में यूपी समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में तेज बारिश के बाद नहर तालाबों में भी पानी भर गया था. जिसके बाद सारा पानी खेत में गया. अब धान की फसल की कटाई हो रही है. वहीं दूसरी तरफ गेहूं की बुवाई का समय आ गया है. ऐसे में किसानों को गेहूं बोने के लिए खाद की आवश्यकता रहती है. जिससे किसान बीज के साथ खाद का मिश्रण कर अपनी गेहूं की फसल की बुवाई करते हैं. लेकिन उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में खाद की किल्लत देखने को मिल रही है. प्राइवेट और सरकारी दोनों ही केंद्रों पर खाद प्रयाप्त मात्रा में नहीं है.

खाद ना मिलने के कारण किसानों की फसल भी लेट होती जा रही है. बीते दिनों ही खाद ना मिलने से परेशान ब्लाक क्षेत्र के गोपीवाला के किसानों ने समिति पर प्रदर्शन किया था. इसके साथ ही जगह-जगह खाद की मांग को लेकर किसान परेशान नजर आ रहे हैं. लेकिन जिला प्रशासन का इस और कोई ध्यान नहीं है. कृषि अधिकारी दावा कर रहीं हैं कि मुरादाबाद के सरकारी और प्राइवेट दोनों ही केंद्रों पर खाद उपलब्ध हो गया है.700 निजी केंद्र और 53 सरकारी केंद्रजिला कृषि अधिकारी ऋतुजा तिवारी ने न्यूज 18 लोकल को बताया कि मुरादाबाद में खाद के 700 निजी केंद्र और 53 सरकारी केंद्र है. इस समय किसानों का गेहूं की बुवाई का कार्य चल रहा है. जिसमें किसानों को डीएपी और एनपीके खाद की आवश्यकता होती है. इस बार किसानों की एनपीके खाद की मांग ज्यादा है. जिसको देखते हुए बीते मंगलवार को एनपीके और डीएपी की टोटल 36 मेट्रिक टन की रेक इफको की लगी है. जिसको प्राथमिकता के आधार पर प्राइवेट और सहकारी समितियों पर भिजवाया है. जिसमें किसानों की खाद की मांग को बिना किसी समस्या के पूरा किया जा रहा है.

कृषि विभाग की लापरवाही से किसान परेशानजब अन्नदाता ही कृषि विभाग की लापरवाही के चलते परेशान होगा तो फिर अन्न कहां से आएगा. यही वजह है कि मुरादाबाद में कृषि विभाग की लापरवाही के चलते किसानों को खाद ना मिलने के कारण परेशानी से होकर गुजरना पड़ रहा है. जिससे किसानों की गेहूं की बुवाई की फसल भी लेट हो गई है.

सरकारी और प्राइवेट दोनों जगह नहीं है खादकिसान यशवीर सिंह ने न्यूज 18 लोकल को बताया कि दुकानों पर जा रहे हैं तो खाद नहीं मिल रहा है. हम प्राइवेट और सरकारी दोनों दुकानों पर गए थे. लेकिन दोनों जगह एनपीके खाद नहीं मिला. खाद की दुकानों पर यही कह दिया जाता है कि अभी खाद आया नहीं है. अब समझ आ नहीं रहा है कि खाद लेने कहां जाएं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Moradabad News, Up news in hindiFIRST PUBLISHED : November 21, 2022, 14:31 IST



Source link

You Missed

Women ‘largest minority’, why not give representation without reservation, asks SC
Top StoriesNov 11, 2025

महिलाएं सबसे बड़ी अल्पसंख्यक समूह हैं, तो आरक्षण के बिना प्रतिनिधित्व क्यों नहीं दें, पूछता है सुप्रीम कोर्ट।

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को यह जानने के लिए कहा कि क्यों न महिलाओं को लोकसभा…

authorimg
Uttar PradeshNov 11, 2025

जनसामान्य की राय: बचपन से ही देशभक्ति की भावना पैदा होगी…यूपी के सभी स्कूलों में वंदे मातरम अनिवार्य होने पर युवा ने दिए अपने विचार

उत्तर प्रदेश के सभी शिक्षण संस्थानों में अब राष्ट्रगान के साथ-साथ राष्ट्रगीत वंदे मातरम का भी गायन अनिवार्य…

Scroll to Top