पीयूष शर्मा/मुरादाबाद. उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अंतर्गत जनपद मुरादाबाद में ऐसे युवाओं को उच्च शिक्षा ग्रहण करने का अवसर प्रदान किया जा रहा है जो पैसे के अभाव में उच्च शिक्षा ग्रहण नहीं कर पाते. ऐसे विद्यार्थियों के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अंतर्गत आईएएस, जेईई, एनआईआईटी, पीसीएस, सहित अन्य उच्च श्रेणी के कोर्स करने के लिए अब पैसे के अभाव में भटकना नहीं पड़ेगा.

जनपद मुरादाबाद में भी ऐसे विद्यार्थियों के लिए उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री अभ्युदययोजना के अंतर्गत आवेदन प्रक्रिया को शुरू किया गया है और यह आवेदन प्रक्रिया 15 मई 2023 तक जारी रहेगी. इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाले विद्यार्थियों को जून माह के पहले सप्ताह से एक परीक्षा देने के उपरांत क्लासेस को अटेंड करने की अनुमति प्रदान की जाएगी.

प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए दी जाएगी मुफ्त कोचिंगजिला समाज कल्याण अधिकारी मोहम्मद मुस्ताक अहमद द्वारा बताया गया कि उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अंतर्गत विद्यार्थियों के लिए सरकार सुनहरा अवसर प्रदान कर रही है. जो बच्चे आईएएस, पीसीएस, जेईई, एनआईआईटी. जैसे कोर्स करना चाहते हैं.

वह आवेदन प्रक्रिया कर सकते हैं और जो बच्चे आवेदन करेंगे उनको एक परीक्षा से गुजरना होगा. जो बच्चे परीक्षा को पास कर लेंगे. उन बच्चों को सरकार की उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री अभुदय योजना का लाभ दिया जाएगा. इस योजना का लाभ लेने के लिए विद्यार्थी जिला समाज कल्याण अधिकारी आदर्श कॉलोनी निकट सदर तहसील मुरादाबाद में जाकर प्रवेश फार्म प्राप्त कर उसको भर के जमा कर सकता है. अंतिम तिथि के पश्चात कोई आवेदन पत्र जमा नहीं किया जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Education news, Moradabad News, UP newsFIRST PUBLISHED : May 09, 2023, 21:54 IST



Source link