Last Updated:July 05, 2025, 18:31 ISTMoong Crop Benefits: किसान भाई खरीफ सीजन में मूंग की खेती कर कम लागत में शानदार मुनाफा कमा सकते हैं. कृषि वैज्ञानिकों के मुताबिक, अगर सही तकनीक से बुवाई और खेत की तैयारी की जाए तो मूंग से अच्छी पैदावार और तगड़ी…और पढ़ेंहाइलाइट्सखरीफ के मौसम में मूंग की खेती करके कम लागत में अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.मूंग की खेती में पानी की बहुत कम जरूरत होती है.इस फसल की में भी अच्छी डिमांड रहती है.कन्नौज: अगर किसान खरीफ के सीजन में मूंग की खेती करने की सोच रहे हैं तो यह समय उनके लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है. कृषि वैज्ञानिकों का कहना है कि मूंग की खेती से कम लागत में अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है. इसके लिए सिर्फ सही तकनीक और जरूरी सावधानियों का ध्यान रखना जरूरी है.
कृषि विज्ञान केंद्र कन्नौज के विशेषज्ञ डॉ. अरविंद सिंह बताते हैं कि मूंग की खेती में पानी की बहुत कम आवश्यकता होती है. साथ ही इसकी फसल बाजार में काफी डिमांड में रहती है. लेकिन, खेती शुरू करने से पहले किसान अपनी मिट्टी की जांच जरूर करवा लें. खासतौर पर दोमट या बलुई दोमट मिट्टी में मूंग की खेती करना ज्यादा फायदेमंद रहता है.
कैसे करें मूंग की खेती?
खरीफ के मौसम में मूंग की बुवाई के लिए खेत की अच्छी तैयारी सबसे जरूरी है. बारिश के बाद खेत को दो से तीन बार जोतें, ढेलों को तोड़ें और खरपतवार साफ करें. खेत समतल करने से बीज की अच्छी जमावट होती है.
बुवाई से पहले बीज उपचार जरूर करें. कृषि वैज्ञानिक बताते हैं कि 1 किलो बीज को 3 ग्राम थायरम से ट्रीट करें. इसके अलावा 600 ग्राम राइजोबियम कल्चर को 1 लीटर पानी और 250 ग्राम गुड़ के साथ मिलाकर बीज में इस्तेमाल करें. बीज को छाया में सुखाकर ही खेत में बोएं. खरीफ के मौसम में मूंग की बुवाई जुलाई के आखिरी सप्ताह तक कर लेनी चाहिए. यदि बारिश में देरी हो रही है तो 30 जुलाई तक शीघ्र पकने वाली मूंग की किस्मों की बुवाई करना सबसे बेहतर रहता है.
कम लागत, ज्यादा मुनाफा
कृषि वैज्ञानिक डॉ. अरविंद सिंह के मुताबिक, मूंग की सबसे बड़ी खासियत यही है कि इसमें पानी की खपत बेहद कम होती है. वहीं लागत भी कम आती है और बाजार में इसकी अच्छी कीमत मिलती है. आज तिलहन और दलहन की फसलों में मूंग की खपत और मांग लगातार बढ़ रही है.
Location :Kannauj,Uttar Pradeshhomeagricultureमूंग की खेती में ये 3 ट्रिक नहीं अपनाई तो मुनाफा बन जाएगा सपना!