मऊ में पुतला फूंकने को लेकर सपा कार्यकर्ताओं और पुलिस में झड़प, एक दर्जन से अधिक नेता हिरासत में

admin

authorimg

UP Live News: उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों की खबरों को पढ़ने के लिए न्यूज18 के साथ बने रहें. यहां आपको हर तरह की खबरें मिलेंगी. राज्य में होने वाली बड़ी से बड़ी और छोटी से छोटी खबरें भी मिलेंगी.

बरेली: नसबंदी के बावजूद नहीं थम रहा आवारा कुत्तों का आतंक

बरेली शहर में आवारा कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. नगर निगम द्वारा 2018 से अब तक हर साल करोड़ों खर्च कर नसबंदी कार्यक्रम चलाया जा रहा है, लेकिन कुत्तों की संख्या में कोई कमी नहीं आई. अधिकारियों के तमाम दावों के बावजूद कुत्ते सड़कों पर झुंड बनाकर घूमते नजर आते हैं. आए दिन लोगों पर कुत्तों के हमले की घटनाएं सामने आती हैं, जिससे शहरवासी डरे और परेशान हैं. बरेली नगर निगम क्षेत्र में रह रहे लोग इस समस्या को लेकर बेहद नाराज हैं और प्रशासन से ठोस कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

मऊ: पुतला फूंकने को लेकर सपा कार्यकर्ताओं और पुलिस में झड़प, एक दर्जन से अधिक नेता हिरासत में

मऊ जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के गाजीपुर तिराहे पर सपा नेताओं द्वारा पुतला दहन को लेकर विरोध-प्रदर्शन किया गया, जो देखते ही देखते बवाल में बदल गया. पुलिस और समाजवादी पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं के बीच जमकर धक्का-मुक्की, हाथापाई और छीना-झपटी हुई. हालात बिगड़ते देख पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए एक दर्जन से अधिक सपा नेताओं को हिरासत में ले लिया. प्रदर्शन स्थल पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन राजनीतिक तापमान बढ़ा हुआ है.

आगरा के बड़ोबरा कला में डेंगू का कहर, 21 घरों में मिला लार्वा

आगरा के बड़ोबरा कला गांव में डेंगू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 21 घरों में डेंगू का लार्वा पाया है. अब तक 194 नमूनों की जांच में 18 मरीज डेंगू पॉजिटिव मिले हैं. दो बच्चियों की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है. चार गंभीर मरीजों को आगरा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है और हालत में सुधार बताया जा रहा है. विभाग ने लोगों से घर के कूलर, ड्रम और टंकियों में पानी जमा न करने की अपील की है. गांव में स्वास्थ्य विभाग की ओर से डेंगू नियंत्रण के लिए कैंप भी लगाया गया है. आगरा के मुख्य चिकित्साधिकारी स्वयं इस स्थिति की मॉनिटरिंग कर रहे हैं.

लखनऊ-दिल्ली इंडिगो फ्लाइट 2 घंटे लेट, यात्रियों को लंबा इंतजार करना पड़ा

लखनऊ एयरपोर्ट पर दिल्ली और अहमदाबाद समेत करीब आधा दर्जन इंडिगो की उड़ानें देर से पहुंचीं. लखनऊ-अहमदाबाद की फ्लाइट 6E-6968 समय से पीछे रही, जबकि दिल्ली से लखनऊ आने वाली फ्लाइट 6E-2319 एक घंटा 24 मिनट लेट आई. मस्कट की WY-266 और दम्माम की 6E-97 फ्लाइट भी देरी से आईं, जिससे यात्रियों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ा. एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार, तकनीकी कारणों से उड़ानों में यह देरी हुई. इंडिगो एयरलाइंस ने यात्रियों को हुई परेशानी के लिए खेद जताया है और शीघ्र सुधार का आश्वासन दिया है.

लखनऊ: 15 अगस्त को 3000 से अधिक बालवाटिकाएं होंगी क्रियाशीलस्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश में 3000 से अधिक नव-निर्मित बालवाटिकाएं पूरी तरह से क्रियाशील की जाएंगी. योगी सरकार का उद्देश्य आने वाली पीढ़ी को रचनात्मक, आत्मविश्वासी और जिम्मेदार नागरिक बनाना है. इन बालवाटिकाओं में स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारी और अभिभावक शामिल होकर बच्चों का उत्साहवर्धन करेंगे. मिशन की प्रभारी कंचन वर्मा ने बताया कि बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं. यह पहल बच्चों को शिक्षा का मजबूत आधार देने की दिशा में अहम कदम है.

मुरादाबाद: बाढ़ में फंसे युवक को पुलिस ने किया रेस्क्यू, पेड़ पर चढ़कर बचा रहा जीवन
मुरादाबाद के मूंढापांडे थाना क्षेत्र की रौण्डा झौण्डा चौकी पुलिस ने बाढ़ में फंसे युवक सतपाल को समय रहते बचा लिया. सम्भल जिले के थाना कुढ़ फतेहगढ़ के गांव का रहने वाला सतपाल अपने मामा के गांव दुपेडा मझरा जा रहा था. रास्ते में रजेड़ा नदी के पुल से पहले तेज बहाव में फंस गया. स्थानीय चौकी प्रभारी धर्मेंद्र सिंह को सतपाल के भाई वीरपाल ने सूचना दी, जिसके बाद पुलिस टीम स्थानीय गोताखोरों के साथ मौके पर पहुंची. सतपाल पेड़ पर चढ़कर अपनी जान बचाए हुए था. आवाज लगाकर उसे ढूंढा गया और कड़ी मशक्कत के बाद सुरक्षित नीचे उतारकर परिवार को सौंपा गया.

कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर आरपीएफ की छापेमारी

कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन अवैध वेंडरों को गिरफ्तार किया. इस दौरान यात्रियों से जबरन वसूली कर रहे एक किन्नर को भी पकड़ा गया. छापेमारी के दौरान आधा दर्जन से ज्यादा किन्नर मौके से फरार हो गए. आरपीएफ की यह कार्रवाई अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए की गई थी. पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ जारी है और फरार लोगों की तलाश में अभियान चलाया जा रहा है.

आगरा: शमसाबाद थाने के घेराव को लेकर पुलिस अलर्ट, हिंदूवादियों और सलमान मामले में बढ़ा तनाव
आगरा के शमसाबाद थाना क्षेत्र में होटल में महिला के साथ रुके युवक सलमान को लेकर शुरू हुआ विवाद अब गहराता जा रहा है. हिंदूवादी संगठनों ने युवक पर कार्रवाई की मांग करते हुए थाने के घेराव का ऐलान किया है. हिंदूवादियों का आरोप है कि शमसाबाद पुलिस ने उनके खिलाफ झूठी एफआईआर दर्ज की है, जबकि होटल में महिला के साथ ठहरे सलमान से मारपीट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है. मामले में पुलिस ने तीन लोगों को शांति भंग में चालान किया है, साथ ही होटल मालिक व एक अज्ञात पर भी मुकदमा दर्ज हुआ है. होटल मैनेजर की तहरीर पर 26 अज्ञात हिंदूवादियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. थाने के घेराव की चेतावनी के चलते शहर में कई थानों की फोर्स व पीएसी तैनात की गई है. देर रात पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार व डीसीपी ईस्ट ने थाना शमसाबाद पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. करीब एक दर्जन सुरक्षा पॉइंट बनाकर हालात पर नजर रखी जा रही है.

वाराणसी: BHU को पेड़ कटाई मामले में NGT ने लगाया जुर्माना, हर कटे पेड़ के बदले लगाने होंगे 20 पेड़राष्ट्रीय हरित अधिकरण (NGT) ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) पर पेड़ों की अवैध कटाई को लेकर सख्त रुख अपनाया है. कोर्ट ने प्रत्येक कटे हुए पेड़ के बदले 20 नए पेड़ लगाने का आदेश दिया है. साथ ही प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को क्षतिपूर्ति की राशि का आकलन कर BHU से वसूली करने का निर्देश भी दिया गया है. यह आदेश याचिकाकर्ता सौरभ तिवारी की याचिका पर सोमवार को जारी किया गया. आदेश में पर्यावरण संरक्षण को प्राथमिकता देने की बात कही गई है.

सोनभद्र: ओबरा नगर पंचायत की लापरवाही से गंदे पानी की सप्लाई, बीमार पड़ रहे लोग
ओबरा नगर पंचायत क्षेत्र में बारिश के मौसम में गंदे और दूषित पानी की सप्लाई से लोगों की सेहत पर बुरा असर पड़ रहा है. नलों से निकल रहा पानी इतना गंदा है कि उसका रंग देखकर ऐसा लगता है जैसे चाय निकल रही हो. सबसे ज्यादा प्रभावित बच्चे और बुजुर्ग हो रहे हैं. डॉक्टर लोगों को पानी उबालकर पीने की सलाह दे रहे हैं, जबकि नगर पंचायत की लापरवाही जनता की जान पर भारी पड़ रही है. कई वार्डों में महीनों से केवल एक बार ही पानी की आपूर्ति हो रही है.

बदायूं में बर्थडे पार्टी करके लौट रहे कार सवारों की का टकराई, तीन की मौत, एक घायल

बदायूं की सदर कोतवाली क्षेत्र के कल्यान नगर निवासी 35 वर्षीय लेखपाल राजा उर्फ हर्षित सक्सेना अपने तीन साथियों के साथ बर्थडे पार्टी मनाने उझानी बाईपास गए थे. लेखपाल की जन्मदिन की पार्टी थी. तो वह सोमवार और मंगलवार की मध्यरात्रि 1:30 के आसपास पार्टी करके लौट रहे थे. कि थाना सिविल लाइंस क्षेत्र के एआरटीओ आफिस के निकट कार स्वागत द्वार से टकरा गई. कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. पुलिस ने कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला. लेकिन लेखपाल राजा सक्सेना, रूबल पटेल व हर्षित गुप्ता की मौके पर ही मौत हो गई. घायल 29 वर्षी अंकित को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है. कार में चार लोग सवार थे. फिलहाल पुलिस ने तीन शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है.

बलिया: रसड़ा में कोतवाल के चार्ज संभालते ही महिला से नशीला पदार्थ सुंघाकर आभूषण लूटबलिया के रसड़ा थाना क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया जब कोतवाल योगेंद्र बहादुर सिंह के चार्ज संभालते ही बड़ी लूट की घटना सामने आई. भगत सिंह चौराहे के पास उचक्कों ने भाई को राखी बांधकर लौट रही महिला को नशीला पदार्थ सुंघाकर उसके सोने के आभूषण- मंगलसूत्र, झुमका सहित दो हजार रुपये लूट लिए. घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. शुरुआती दौर में ही हुई इस घटना से नई पुलिस व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं.

Source link