Last Updated:December 17, 2025, 16:02 ISTMau News : सर्दी के मौसम में मऊ में ठहरने की चिंता करने की जरूरत नहीं है. शासन और नगर पंचायत प्रशासन द्वारा बनाए गए अस्थायी रैन बसेरों में यात्रियों और जरूरतमंदों को मुफ्त में साफ-सुथरा बेड, कंबल, चाय-पानी और सुरक्षित ठहराव की सुविधा दी जा रही है, जिससे ठंड से राहत मिल सके.मऊ : सर्दी का मौसम शुरू होते ही गरीब और जरूरतमंद लोगों के साथ-साथ बाहर से आने वाले यात्रियों को ठहरने में होने वाली परेशानियों को देखते हुए मऊ में नगर पंचायत की ओर से जगह-जगह अस्थायी रैन बसेरे बनाए गए हैं. इन रैन बसेरों का उद्देश्य यह है कि यात्रियों को ठंड के मौसम में इधर-उधर भटकना न पड़े और उन्हें सुरक्षित व आरामदायक ठहराव मिल सके. इसी क्रम में रोडवेज बस स्टैंड से सटे और आसपास के क्षेत्रों में अस्थायी रैन बसेरे स्थापित किए गए हैं, जहां रहने की सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं.
अस्थायी रैन बसेरा के कर्मचारी मोहम्मद साकिब ने बताया कि सर्दियों के मौसम में यात्रियों को किसी भी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए नगर पंचायत प्रशासन ने यह व्यवस्था की है. पहले ठंड में यात्रियों को जगह न मिलने पर भटकना पड़ता था, लेकिन सरकार की यह पहल पूरे सर्दी के मौसम में यात्रियों के लिए काफी राहत देने वाली साबित हो रही है.
कैसे मिलेगा रैन बसेरे में बेड?रैन बसेरा में ठहरने के लिए यात्रियों को आधार कार्ड या कोई अन्य पहचान पत्र लाना अनिवार्य है. बिना पहचान पत्र के ठहरने की अनुमति नहीं दी जाएगी. यहां ठहरने वालों के लिए साफ-सुथरे बेड लगाए गए हैं, साथ ही कंबल और बिस्तर की समुचित व्यवस्था की गई है. यात्रियों को बिस्किट, नमकीन, पानी और चाय भी उपलब्ध कराई जाती है, हालांकि खाने की व्यवस्था नहीं है, इसके लिए यात्रियों को बाहर ही व्यवस्था करनी होगी.
कहां बनाया गया है अस्थायी रैन बसेरा?मऊ जनपद में घोसी रोडवेज के पास, मोहम्मदाबाद गोहना में रोडवेज से लगभग 50 मीटर की दूरी पर और मधुबन में नगर पंचायत के पास अस्थायी रैन बसेरे बनाए गए हैं. इन सभी रैन बसेरों में महिला और पुरुष यात्रियों के लिए अलग-अलग ठहरने की व्यवस्था की गई है. जगह के अनुसार कहीं 15, कहीं 20 और कहीं 25 बेड लगाए गए हैं. यहां ठहरने के लिए किसी तरह की समय सीमा तय नहीं है, यात्री अपनी जरूरत के अनुसार जब चाहें और जितने समय तक चाहें, यहां ठहर सकते हैं.About the Authormritunjay baghelमीडिया क्षेत्र में पांच वर्ष से अधिक समय से सक्रिय हूं और वर्तमान में News-18 हिंदी से जुड़ा हूं. मैने पत्रकारिता की शुरुआत 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव से की. इसके बाद उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड चुनाव में ग्राउंड…और पढ़ेंLocation :Mau,Uttar PradeshFirst Published :December 17, 2025, 16:02 ISThomeuttar-pradeshमऊ हैं तो टेंशन ना लें! रैन बसेरामें ठंड को दीजिए मात, फ्री में मिलेंगी होटल..

