Amethi: बंदर ने काम खत्म करने के बाद खाया खानाAmethi News: यह देख होटल मालिक गिरधारी लाल मौर्य ने उसे खाने का सामान लाकर दिया. लेकिन बंदर ने उसे छूआ तक नहीं. बंदर ने कड़ाही में रखे सारे छोटे बर्तनों को साफ करने के बाद होटल मालिक द्वारा दिया गया भोजन खाया.अमेठी. उत्तर प्रदेश के अमेठी (Amethi) जिले में एक बंदर (Monkey) का बर्तन धुलते वीडियो शुक्रवार को सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि 21 अक्टूबर की दोपहर अमेठी के बाजारशुकुल के होटल पर अचानक से बंदर आ गया. होटल के बाहर स्थित एक हैंडपंप के पास कड़ाही व कुछ अन्य बर्तन धुलने के लिए रखे थे. बंदर ने उसके पास पहुंच कर सफाई करने लगा. वह अपने मन मुताबिक बर्तनों की सफाई कर अलग रखता रहा.
01 मिनट 04 सेकेंड के इस वीडियो में बंदर इंसानों की तरह बर्तन धोता हुआ नजर आ रहा है. आसपास के दुकानदार यह दृश्य देखने के लिए दौड़ पड़े. मौके पर मौजूद एक दुकानदार ने बंदर का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया.
UP News: गैंगस्टर मुख्तार अंसारी की बढ़ी मुश्किलें, लखनऊ का पेट्रोल पंप आज होगा सीज
यह देख होटल मालिक गिरधारी लाल मौर्य ने उसे खाने का सामान लाकर दिया. लेकिन बंदर ने उसे छूआ तक नहीं. बंदर ने कड़ाही में रखे सारे छोटे बर्तनों को साफ करने के बाद होटल मालिक द्वारा दिया गया भोजन खाया. खाना खाने के बाद बंदर वहां से चला गया. फिलहाल बंदर द्वारा बर्तन धुलने की चर्चा इलाके में तेजी से हो रही है.पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Source link
Delhi HC tells govt to act against eateries violating safety norms in Majnu ka Tila
NEW DELHI: “Except the momo cart, everything shall be removed,” the Chief Justice remarked. It was said on…

