Mohsin Khan Match Winning Performance Against Delhi Capitals: आईपीएल 2022 के 45वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को 6 रनों से हराया. इस मैच में लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए केएल राहुल की पारी के दम पर 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 195 रन बनाए. लक्ष्य का बचाव करते हुए टीम का हीरो एक युवा गेंदबाज रहा, ये खिलाड़ी आईपीएल में पहली बार इस सीजन में प्लेइंग XI का हिस्सा बन सका है.
LSG की जीत का हीरो रहा ये गेंदबाज
दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के युवा गेंदबाज मोहसिन खान (Mohsin Khan) सबसे सफल गेंदबाज रहे. मोहसिन (Mohsin Khan) का ये पहला आईपीएल सीजन है जिसमें उन्हें प्लेइंग XI का हिस्सा बनाया गया है. इस गेंदबाज ने आईपीएल के अपने पहले ही मैच में 140+ KMPH की रफ्तार से गेंदबाजी कर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा था. इस मैच में मोहसिन खान ने 4 ओवर में 16 रन खर्च कर 4 विकेट हासिल किए.
लखनऊ की टीम ने दिखाया भरोसा
आईपीएल 2022 (IPL 2022) के मेगा ऑक्शन में संतकबीरनगर जिले के शनिचरा पूर्वी निवासी मोहसिन खान (Mohsin Khan) को लखनऊ ने बेस प्राइज 20 लाख रुपए में खरीदा था. हालांकि मोहसिन के लिए आईपीएल डेब्यू यादगार नहीं रहा था, मोहसिन ने इसी सीजन में गुजरात टाइटंस के खिलाफ डेब्यू मैच में 2 ओवर्स में 18 रन लुटा दिए थे और एक भी विकेट हासिल नहीं किया था, लेकिन अब वे लखनऊ के लिए एक बड़े मैच विनर साबित हो रहे हैं. मोहसिन (Mohsin Khan) 2018 से आईपीएल का हिस्सा बन रहे हैं. 2018 में, उन्हें मुंबई (MI) ने आईपीएल नीलामी में खरीदा था, लेकिन प्लेइंग XI का कभी भी हिस्सा नहीं बनाया था.
घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन
मोहसिन खान (Mohsin Khan) ने 7 फरवरी 2018 को विजय हजारे ट्रॉफी 2017-18 में उत्तर प्रदेश के लिए अपनी लिस्ट ए की शुरुआत की थी. मोहसिन (Mohsin Khan) ने 17 लिस्ट ए मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम 26 विकेट दर्ज हैं. वहीं, 10 जनवरी 2018 को 2017-18 जोनल टी-20 लीग में उत्तर प्रदेश के लिए अपना टी20 डेब्यू किया था. मोहसिन ने अब तक 27 टी20 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 7.13 की इकोनॉमी रेट से 33 विकेट लिए हैं.
केएल राहुल की कप्तानी पारी
इस मैच में केएल राहुल (KL Rahul) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. केएल राहुल (KL Rahul) ने 51 गेंदों पर 77 रन की पारी खेली. इस मैच में उन्होंने 150.98 की स्ट्राइक रेट से 4 चौके और 5 छक्के जड़े. इस पारी के दम पर लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 195 रन बनाए. 196 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली की टीम 20 ओवर में 189 रन बना ही बना सकी और 6 रन से मुकाबला गंवा दिया.
Single regulator to replace UGC, AICTE & NCTE
NEW DELHI: The Union Cabinet on Friday cleared a proposal to set up a single higher education regulator…
